
हरदोई। पति नपुंसक निकलने पर डीएसपी ससुर ने कहा कि तुम चिंता मत करो, उसकी कमी मैं पूरी कर दूंगा। यूपी के हरदोई में इंटरनेट के माध्यम से युवती को शादी करना भारी पड़ गया।
पुराने जमाने की बात थी जब बड़े बुजुर्ग समझबूझकर रिश्ते तय करते थे। इसीलिए आज की तुलना में वो रिश्ते लंबे समय तक निभाए जाते थे। आज तो शादी-ब्याह कुकुरमुत्तों की तरह फैल रही वेबसाइट से होने लगे हैं। इस तरह के माध्यमों से बने रिश्तों में अक्सर धोखा मिलता है। लोग दिखावे, चमक-धमक में रिश्ते तो कर लेते हैं, मगर जब असलियत पता चलती है तो पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
एक मामला ऐसा ही हरदोई जिले में देखने को मिला। यहां एक पढ़ी-लिखी आधुनिक ख्यालों वाली लड़की ने 2019 में मैट्रिमोनी एप के माध्यम से एक लड़के से शादी कर ली। लड़के के पिता इंदौर पुलिस ने डीएसपी हैं। लड़की-लड़के के बीच बातचीत बढ़ी तो दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया। फरवरी 2020 में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। लड़का अमेरिका गया तो लड़की भी उसके साथ अमेरिका चली गयी।
कुछ समय बीतने के बाद लड़की को पता चला कि उसका पति नपुंसक है। जब इसकी शिकायत लड़की ने अपने ससुर से की तो उन्होंने अश्लील लहजे में बोला कि बेटा जो सुख नहीं दे पा रहा है, वो उनसे पूरा कर ले और बात खत्म करे।
इसके बाद पीड़िता ने अपने पिता से सारी आपबीती बताई। पिता ने बेटी को अमेरिका से हरदोई बुलाया और बेटी को लेकर ससुराल इंदौर पहुंच गया। वहां डीएसपी ससुर और सास ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया।
पूरे घटनाक्रम की शिकायत पीड़िता ने हरदोई पुलिस से की। पीड़िता के माता-पिता इस शादी से ठगा महसूस कर रहे हैं। अब बेटी को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। एएसपी अनिल कुमार ने पूरे मामले की जांच करवाकर पीड़िता के पति, सास, ससुर, ननदऔर ननदोई पर मुकदमा लिखने की बात कही है।