
देहरादून। देहरादून में हो रही भारी बारिश से जनजीवन चारों तरफ अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिससे आवागमन जोखिमभरा हो गया है। कल दोपहर से हो बारिश के चलते रायपुर स्थित स्टेडियम में होने वाला रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट मुकाबला भी रद्द कर दिया गया था। गुरुवार को भी मौसम का मिजाज ठीक नहीं है। आज भी सुबह से ही बारिश हो रही है।
बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने बदली करवट https://sarthakpahal.com/
बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों धूप छांव की आंखमचौली चलती रही। दोपहर बाद मौसम ने ऐसी करवट बदली कि नदी नाले, गदेरे हुंकार मारने लगे। देहरादून मेंं भारी बारिश के चलते नदी नालों में उफान आने से किनारे बसे लोगों को प्रशासन की तरफ से आगाह कर दिया गया है। नदी नालों का पानी सड़कों पर बहने लगा है। देखें वीडियो
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से भारी मुसीबतें
पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा से दुश्वारियां बनी हुई हैं। गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से लगातार बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं, जिसके चलते हाईवे खोलने में परेशानी हो रही है। जिस कारण चार धाम यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला हाईवे बाधित
भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग सलधार के पास कई बार बाधित होता रहा। गौरीकुंड हाईवे भी फाटा के पास घंटों बंद रहा। इसके अलावा कुमाऊं में भी सीमांत क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा।