वीवो कंपनी के उत्तराखंड, यूपी, एमपी समेत बिहार के 44 ठिकानों पर ईडी का छापा

देहरादून। वीवो कंपनी के उत्तराखंड, यूपी, एमपी,बिहार समेत दक्षिणी राज्यों के 44 ठिकानों को ईडी ने खंगाला। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी जारी है और जरूरी दस्तावेजों की जांच हो रही है। इस मामले में सीबीआी भी जांच कर रही है। चाइनीज फर्म वीवो पहले से ही भारतीय जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं।
देहरादून स्थित राजपुर रोड में वीवो कंपनी के आफिस में ईडी के छापा मारने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने बिक्री का पूरा रिकार्ड तलब किया। इस कार्रवाई को मनी लांड्रिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
वित्तीय हेराफेरी का मामला आया था सामने
इसी साल मई में चीनी फर्म जेडटीई कार्प और वीवो को वित्तीय अनियमितताओं के चलते जांच का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा Xiamo भी जांच दायरे में है। भारत-चीन के बीच सीमाविवाद पर टकराव के बाद चीनी कंपनियों पर भारत सरकार ने सख्त रुख दिखाया है। तब से लेकर अब टिकटाक समेत 200 से ज्यादा मोबाइल ऐप बैन हो चुके हैं।
कानूनों का पालन करे के लिए प्रतिब्ध: वीवो
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने ईडी की छापामारी के बाद सफाई दी है। वीवो ने कहा कि वह सभी जानकारी और दस्तावेज प्रदान करने के लिए ईडी के अधिकारियों का सहयोग कर रही है। वह एक जिम्मेदार कार्पोरेट के रूप में भारतीय कानूनों नियमों का पालन करने को पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
220 करोड़ की वसूली हो चुकी है कंपनी से
इससे पहले मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का गुरुग्राम स्थित एचएसबीसी बैंक का खाता अटैच कर राज्य वस्तु एवं सेवाकर (एसजीएसटी) विभाग ने 220.13 करोड़ रुपये की वसूली की है। यह कार्रवाई 2020 में नियमों का उल्लंघन कर रिटर्न दाखिल करने में घपलेबाजी को लेकर हुई है।