राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में एनडीआरएफ टीम ने सुरक्षा के उपायों से अवगत कराया
यमकेश्वर, 18 अगस्त। यमकेश्वर ब्लाक स्थित राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में शनिवार को एन डी आर एफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफकर्मियों को आपदा से बचने के उपाय बताए।
एन डी आर एफ टीम ने प्राकृतिक आपदा जैसे आग लगने, बाढ़ आने एवं अन्य कारणों से मरीज को समय से प्राथमिक सहायता देने से संबंधित जानकारी एवं बचाव के उपाय डेमो के माध्यम से दिखाया जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।
सड़क से दूर गांवों में आज भी अधिकांश मरीज संसाधनों एवं प्राथमिक सहायता के अभाव में रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं जिसके समाधान हेतु एनडीआरएफ टीम के द्वारा कम समय में किस तरह से मरीज को बचाया जाता है, इसकी जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। ताजा और अपडेट खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/