भगवान राम की शरण में दिल्ली के सीएम केजरीवाल

अयोध्या। अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के बाद कहा कि आज मुझे भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। मैं चाहता हूं कि यह सौभाग्य हर भारतवासी को प्राप्त होना चाहिए। मैं एक बहुत छोटा सा आदमी हूं लेकिन भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम सभी उत्तर प्रदेश वासियों को अयोध्या में राम जी के दर्शन कराने के लिए सबकी मुफ़्त में व्यवस्था करेंगे, जैसी हमने दिल्ली में की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में हम कल स्पेशल कैबिनेट बैठक में अयोध्या को भी जोड़ेंगे।
केजरीवाल मंगलवार सुबह करीब नौ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने बजरंगबली के दर्शन और पूजन किया। दर्शन-पूजन करने के बाद उन्होंने अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानदास से मुलाकात की। उन्होंने निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत धर्मदास से भी आशीर्वाद लिया। मैंने प्रभु से देश के लोगों के लिए सुख शांति मांगी है और प्रभु मुझे ताकत दे कि ज्यादा से ज्याद देशवासियों को यहां लाकर दर्शन करवा सकूं। वहीं यूपी में पार्टी के चहरे के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।