उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षा
गढ़वाल विवि में बीएड और पीजी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 26 तक करें पंजीकरण
श्रीनगर, 20 अगस्त। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीएड और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
गढ़वाल विवि में बीएड और पीजी प्रवेश परीक्षा में सम्मलित होने वाले छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। गढ़वाल विवि ने एक जून को बीएड और 8 से 13 जुलाई तक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि विवि में स्नातकोत्तर और बीएड में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि बीएड में प्रवेश और स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, विधि स्नातक में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं लिए छात्र-छात्राएं 26 अगस्त तक समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दी है वह छात्र ही प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया समापन के बाद मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिए जायेंगे।