प्रदेश में एमबीबीएस के लिए पहले चरण में 21 से 29 अगस्त तक होगी काउंसलिंग
देहरादून, 20 अगस्त। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 21 से 29 अगस्त तक चलेगी। इस साल मेडिकल यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन की फीस 5000 रुपये से बढ़ाकर 6500 रुपये कर दी गई है।
नीट के रिजल्ट के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने स्टेट लेवल की काउंसलिंग का कार्यक्रम दो हफ्ते पहले जारी कर दिया था। स्टेट लेवल की काउंसलिंग का पहला चरण 21 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगा। काउंसलिंग की तैयारी को लेकर हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एक सप्ताह पहले दून मेडिकल कॉलेज में राज्य केंद्रीयकृत काउंसलिंग बोर्ड की बैठक बुलाई थी।
बैठक में यह फैसला किया गया कि इस साल काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की फीस 5000 रुपये से बढ़कर 6500 रुपये की जाएगी। अभ्यर्थियों को सरकारी कॉलेज के लिए 10 हजार रुपये और प्राइवेट कॉलेज में आवेदन के लिए 1 लाख रुपये सिक्योरिटी के रूप में जमा करने होंगे। सीट आवंटित होने पर अगर अभ्यर्थी एडमिशन नहीं लेता है तो सिक्योरिटी मनी वापस नहीं की जाएगी।
विश्वविद्यालय कुलसचिव डा. आशीष उनियाल ने बताया कि विवि ने पहले ही ऑनलाइन काउसंलिग का साफ्टवेयर पर मॉक टेस्ट कर लिया है। काउसंलिंग के लिए विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार को लिंक जारी कर दिया जाएगा।
पहले चरण में 21 से 29 अगस्त तक होगी काउंसलिंग
इस साल नीट का रिजल्ट जारी होने में काफी विलंब हो गया है। इस कारण काउंसलिंग भी देरी से हो रही है। डा. आशीष उनियाल ने बताया कि 21 अगस्त से शुरू होकर काउंसलिंग का तीसरा चरण 19 अक्टूबर तक चलेगा और तब तक रविवार या अन्य किसी त्योहार के मौके पर भी छुट्टी नहीं की जाएगी। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने शेड्यूल इस तरह का बनाया है कि उसमें एक दिन का भी अवकाश नहीं है। https://sarthakpahal.com/