सड़क पर कुर्सी डालकर दारू पीने वाले बाबी कटारिया का अब उतरेगा नशा

देहरादून। सड़क पर कुर्सी डालकर शराब पीने वाले बाबी कटारिया के खिलाफ कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि ऐसे व्यक्तियों को कत्तई नहीं छोड़ा जायेगा। जल्द ही आरोपी को बयान देने के लिए बुलाया जायेगा।
जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को इस मामले में जांच के आदेश जारी किये हैं। यूट्यूबर बाबी कटारिया की शराब की बोतल के साथ इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रही है। जब यह फोटो डीजीपी के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल जांच कर मुकदमा दर्ज करने आदेश जारी कर दिये। बाबी कटारिया गुरुग्राम का रहने वाला है। वह यूट्यूबर और सोशल मीडिया में काफी प्रभावशाली है। इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फालोवर हैं। उसका असली नाम बलवंत कटारिया है।
विवादों से रहा है पुराना नाता
बाबी कटारिया का विवादों से पुराना नाता है। दिसंबर 2017 को गुरुग्राम के पुलिस थाने में हंगामा करने और पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। तब उन्होंने हरियाणा पुलिस पर हिरासत में टार्चर करने और थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने के आरोप लगाए थे। इसके अलावा दिल्ली में भी उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं।
25 जुलाई को बनाया था वीडियो
पुलिस ने जांच के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय लोगों से इस बारे में पूछताछ की। पता चला है कि बाबी कटारिया पिछले महीने 23 जुलाई को देहरादून आया था। 25 जुलाई को डाकरा निवासी गौरव खंडेलवाल के साथ किमाड़ी मसूरी रोड पर किमाड़ी गांव के निकट घूमने गया था। वहीं पर बाबी कटारिया ने सड़क पर पहले तो तेजी से मोटरसाइकिल से स्टंट किया और फिर बीच सड़क में कुर्सी डालकर शराब पीने लगा। पुलिस ने बाबी कटारिया पर धारा 342, 336, 290, 510 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
डीजीपी के कार्रवाई के आदेश के बाद बाबी कटारिया ने अपनी फेसबुक वाल पर धमकी भरे अंदाज में पोस्ट की। उसने लिखा कर लो मुकदमा, अब तो जेल की रोटी खाने की आदत सी हो गयी है। उसने चेतावनी देते हुए बताया कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हालांकि उसने सफाई भी दी है कि उसकी इस हरकत से कोई जाम नहीं लगा। मगर वीडियो में एक ओर रुके वाहन देखे जा सकते हैं।