रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 44 लाख ठगने वाले दो लोग गिरफ्तार

ऋषिकेश। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 44 लाख लूटने वाले बिजनौर निवासी दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने आपको रेलवे और एफसीआई का अफसर बताकर लोगों को नौकरी का लालच देकर पैसे ऐंठते थे।
रेलवे में नौकरी दिलाने का दिया था झांसा
ऋषिकेश कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि इस संबंध में 5 जून को मिशन अस्पताल रोड सतपुली पौड़ी गढ़वाल निवासी सोनू पुत्र हनुमंत सिंह ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी थी। सोनू ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात ऋषिकेश में संदीप नामक व्यक्ति से हुई। उसने अपने दोस्त रविंद्र से मुलाकात कराई, जो स्वयं को रेल विभाग अधिकारी बताकर उसे रेलवे में नौकरी का झांसा दिया। लालच में आकर सोनू और उसके दोस्त मोहित ने रेलवे में नौकरी लगवाने को आरोपियों को 14 लाख रुपये दे दिए, मगर न नौकरी मिली और न पैसे वापस मिले।
त्रिलोकी दास के साथ भी हुई 30 लाख की धोखाधड़ी
15 अस्त को त्रिलोकी दास व कुछ अन्य ने भी ऋषिकेश कोतवाली में संदीप और रविंद्र तथा उनके दो अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इनका कहना था कि उनके छह बच्चों को नौकरी का लालच देकर आरोपियों ने उनसे कुल 30 लाख रुपये लूट लिये। https://sarthakpahal.com/
हरिद्वार में किया गया गिरफ्तार
कोतवाल ने बताया कि इस मामले में एक टीम गठित कर पुलिस ने रविवार को दो लोगों को हरिद्वार में गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ करने के बाद उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। दोनों आरोपी संदीप और रविंद्र हरिद्वार की लोटस गंगा कालोनी, कोतवाली रानीपुर रोशनाबाद, हरिद्वार तथा मूल निवासी बिजनौर के रहने वाले हैं।