देहरादून, 15 सितम्बर। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है. शुरुआत के पहले ही दिन देहरादून राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों से खचाखच भरा नजर आया. पहले दिन बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने प्रस्तुति दी. इस मौके पर देहरादून क्रिकेट स्टेडियम का नॉर्थ जोन, ईस्ट स्टैंड और वेस्ट स्टैंड पर ईस्ट स्टैंड और वेस्ट स्टैंड पर लोगों का खूब जमावड़ा देखने को मिला.मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम के बाहर लोगों की लाइनें लगी रही. ग्राउंड पर भी खिलाड़ी जोश से लबरेज नजर आये. स्टेडियम में पहला मैच शुरू होने से पहले ग्राउंड पर बी प्राक ने अपनी प्रस्तुति दी.
बस फिर क्या था बी-प्राक ने भी कुछ ऐसा कर कमाल कि तेरा हो जाऊं…, माही…, चन्ना मेरे या मेरे या…, सानू इक पल चैन न आवे…., तेरी मिट्टी…, जैसे गीतों से इस संगीतमयी शाम को रॉकिंग बनाया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के लिए तलवारों पर सर वार दिए… गीत गया।
प्रीमियर की ओपिनिंग सेरेमनी में सीएम धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे. इसके आलावा भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी देहरादून पहुंचे. अभिनेता सोनू सूद भी में उत्तराखंड प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी के गवाह बने.
कौन सी टीम में कौन सा खिलाड़ी
15 सितंबर से 22 सितंबर तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में UPL का आयोजन होगा. इसमें 5 पुरुष और 3 महिला टीम यानी कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं. ऑक्शन के बाद सभी टीमों में खिलाड़ियों का डिस्ट्रीब्यूशन हो गया है. UPL में भाग लेने वाली 8 टीमें और उनके खिलाड़ी इस तरह हैं-
पिथौरागढ़ हरिकेनः आकाश मधवाल (कप्तान और आइकन), विजय शर्मा, रोहित डंगवाल, सनी कश्यप, नीरज राठौर, आशीष जोशी, विशाल कश्यप, परमंदर चड्डा, आर्यन चौधरी, हितेश नौला, आदित्य नैथानी, अनमोल शाह, हर्ष विक्रम सिंह, शिवम गुप्ता, शशांक वाधवा, निखिल हर्ष.
यूएसएन इंडियंसः कुणाल चंडेला (कप्तान और आइकन), युवराज चौधरी, आर्यन शर्मा, अखिल सिंह रावत, देवेंद्र बोरा, अग्रिम तिवारी, प्रशांत चौहान, आरव महाजन, मनीष गौर, अनय बसंल छेत्री, शशांक शेखर पंत, राहुल नेगी, अभिनव शर्मा, अजय डिमरी, अभिषेक रोशन, तेजेंद्र सिंह.
देहरादून वॉरियर्सः आदित्य तारे (कप्तान और आइकन), दीक्षांशु नेगी, हिमांशु बिष्ट, अभय नेगी, वैभव भट्ट, सत्यम बालियान, हरजीत सिंह, संस्कार रावत, सागर रावत, रक्षित रोही, पूर्वांश ध्रुव, अशर खान, मोहित कुमार, आंजनेय सूर्यवंश, दीपक कुमार, अंशुल सिंह.
हरिद्वार स्प्रिंग एल्मासः समर्थ रविकुमार (कप्तान और आइकन), गिरीश रतूड़ी, सौरभ रावत, प्रशांत कुमार भाटी, हरमन सिंह, सौरव चौहान, शश्वत डंगवाल, प्रमोद रावत, स्पर्श जोशी, कुणाल वीर सिंह, राज्यवर्धन सिंह, आदित्य रावत, कृष्णा गर्ग, हिमांशु सोनी, प्रजीवाल रावत, दक्ष अवाना.
नैनीताल एसजी पाइपर्सः रंजन कुमार (कप्तान और आइकन), अवनीश सुधा, मयंक मिश्रा, आदित्य सेठी, प्रतीक पांडे, प्रियांशु खंडूड़ी, निखिल पुंडीर, हर्ष राणा, कार्तिक भट्ट, भानु प्रताप सिंह, अभ्युदय भटनागर, आरुष मेलकानी, अनिकेत एस रहाल, नवीन कुमार सिंह, सचिन भाटी, देवांश शर्मा.
नैनीताल एसजी पाइपर्सः एकता बिष्ट (कप्तान और आइकन), कंचन परिहार, मेघा सैनी, श्वेता वर्मा, अमीषा बहुखंडी, गुंजन भंडारी, राधा चंद, कनक टपरानिया, वैषाली टुलेरा, दीपिका चंद, प्रमिला रावत, तान्या कनौजिया, मनीषा कुँवर, केएम आरती, प्रिया.
पिथौरागढ़ हरिकेनः नीलम बिष्ट (कप्तान और आइकन), राघवी बिष्ट, नीलम भारद्वाज, सफीना, ज्योति गिरि, अंजलि कथायत, प्रीति भंडारी, मुस्कान कुमारी, करुणा शेट्टी, अंकिता शाह, भूमि उमर, याशिका बौनथियाल, अनन्या मेहरा, नंदिना कौशिक, ऋतिका चौहान.
मसूरी थंडर्सः मानसी जोशी (कप्तान और आइकन), सारिका कोली, प्रेमा रावत, अंजलि गोस्वामी, नंदिनी कश्यप, रीना जिंदल, दिव्या बोहरा, शगुन चौधरी, साक्षी जोशी, गायत्री आर्या, नंदिनी शर्मा, रुद्रा शर्मा, नेहा मेहता, गरिमा बिष्ट, सोना बडोला.
आईपीएल की तर्ज पर होने वाली प्रीमियर लीग में पुरुष वर्ग का फाइनल मैच 22 और महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। 23 एकड़ जमीन पर बने स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा दिन-रात के मैच के लिए फ्लड लाइट भी लगाई गई है। मैदान के बीचोंबीच से बाउंड्री 80 मीटर लंबी है।