देहरादून, 16 सितम्बर। बीएएमएस BAMS, बीयूएमएस और बीएचएमएस की सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 22 सितम्बर तक कराना होगा। उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय ने सोमवार से काउंसलिंग लिंक ओपन कर दिया है। पहले राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट 5 अक्तूबर को आएगा। 13 अक्तूबर से काउंसलिंग का दूसरा चरण शुरू होगा।
आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी
प्रदेश के सरकारी और निजी कालेजों में इन कोर्सों में दाखिले के लिए काउसंलिंग का करीब एक माह से इंतजार किया जा रहा था। आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय ने सोमवार सुबह इसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया। विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, पहले चरण में रजिस्ट्रेश होने के बाद मेरिट लिस्ट को वेबसाइट पर 27 सितम्बर को अपलोड किया जाएगा। इसके बाद 28 और 29 सितम्बर को अभ्यर्थी च्वाइस फिल कर सकते हैं। 5 अक्टूबर को पहले चरण का रिजल्ट जारी किया जाएगा और आवंटित सीटों पर एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को 10 अक्टूबर तक का वक्त दिया जाएगा। इसके बाद जो सीटें खाली रह जाएंगी उन्हें भरने के लिए काउंसलिंग का दूसरा चरण 13 अक्तूबर से शुरू किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव रामजी शरण शर्मा ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो काउंसलिंग का तीसरा चरण भी आयोजित किया जाएगा। लेकिन, इसकी तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।
BAMS की कहां कितनी सीट
उत्तराखंड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी परिसर 47, गुरुकुल कैंपस हरिद्वार 64, ऋषिकुल कैंपस हरिद्वार 56, दून इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद शंकरपुर 60, पतंजलि भारतीय और विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान हरिद्वार 100, हिमालय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीवन वाला 60, काया आयुर्वेदिक कॉलेज किच्छा नैनीताल 60, क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद रुड़की 60, शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद झाझरा देहरादून 60, देवभूमि मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद 60, अरोमा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज दौलतपुर हरिद्वार 60, उत्तरांचल मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद प्रेमनगर देहरादून 100, सूरजमल मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद उधम सिंह नगर 60, मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रुड़की 100, कोर मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद रुड़की 60, उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल राजपुर देहरादून 100.