उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिक

एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, देहरादून एक्सप्रेस के ट्रैक पर रखा लोहे का खंभा

Listen to this article

रामपुर, 19 सितम्बर। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है. इस बार रामपुर में रेलवे ट्रैक पर लगभग 8 से 9 मीटर लंबा लोहे का खंभा रख गया था. हालांकि देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की सूझ बूझ से हादसा टल गया. लोहे का खंभा देखते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात (18 सितंबर) करीब 11 बजे बिलासपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन की पटरी पर अज्ञात व्यक्तियों ने टेलिकॉम विभाग का एक पुराना खंभा रख दिया था. इस बीच यहां से देहरादून एक्सप्रेस (12091) गुजर रही थी. खंभा देखते ही ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया. रेलवे ट्रैक पर खंभा रखे होने की सूचना पर जीआरपी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी रात को ही मौके पर पहुंचे. खंभे को ट्रैक से हटाया और मामले की जांच में जुट गए.

मुरादाबाद जीआरपी के पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, इस घटना को लेकर जीआरपी पुलिस अलर्ट है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है के जीआरपी ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.रामपुर जीआरपी थाने के एसआई हेमराज सिंह ने बताया कि रुद्रपुर में एक चौकी रामपुर जीआरपी थाने के अंडर में आती है. इस चौकी के पास में रेलवे ट्रैक पर टेलीकॉम कंपनी का खंभा किसी शरारती तत्व ने रख दिया था. लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. इसकी जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि कानपुर में 8 सितंबर को कांलिदी एक्सप्रेस को भी पलटाने की साजिश हुई थी. कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) अनवरगंज-कासगंज रूट से गुजर रही थी. इस दौरान ट्रेन ने जैसे ही मुंडेरी क्रॉसिंग को पार किया, पटरी पर रखा एक एलपीजी सिलेंडर ट्रेन से टकरा गया. हालांकि हादसा होते-होते बच गया था. इसके अलावा गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा रख दिया गया था, जो इंजन में फंस गया था. 16 अगस्त को कानपुर में गुजैनी से भीमसेन के बीच झांसी अपलाइन रुट पर साबरमती एक्सप्रेस डिरेल हुई थी, जिसमें ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ट्रैक पर पुराना रेलवे पटरी का टुकड़ा रखा गया था. प्रयागराज में रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखकर ट्रेन पलटाने की नाकाम साजिश हुई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button