
श्रीनगर गढ़वाल, 19 सितम्बर। एक अक्तूबर को गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान व मतगणना होगी। इस संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो़ एससी सती ने अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना जारी होने के बाद से विवि के बिड़ला-चौरास परिसर, बीजीआर परिसर पौड़ी व एसआरटी परिसर टिहरी में आचार संहिता लागू कर दी गई है। लिंगदोह के नियमों का पालन न करने वाले छात्र संगठनों पर कार्रवाई की बात मुख्य चुनाव अधिकारी ने कही है।
गढ़वाल विवि के तीनों कैंपस में छात्र संघ चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू
एचएनबी गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद से विवि के बिड़ला-चौरास परिसर, बीजीआर परिसर पौड़ी और एसआरटी परिसर टिहरी में आचार संहिता लागू कर दी गई है. लिंगदोह के नियमों का पालन न करने वाले छात्र संगठनों पर कार्रवाई की बात भी मुख्य चुनाव अधिकारी एससी सती ने कही है.
23 और 24 सितंबर को होगी नामांकन प्रक्रिया
दरअसल, गढ़वाल विवि के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एससी सती ने आज यानी 19 सितंबर को आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, विवि प्रतिनिधि समेत सात कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर चुनाव होना है. इसके लिए आगामी 23 और 24 सितंबर को विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशी नामांकन करा सकते हैं.
26 सितंबर नामांकन वापसी की तारीख
23 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक और 24 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी. जबकि, 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, 26 सितंबर को दोपहर दो बजे तक नामांकन वापसी होगी. इसके बाद शाम साढ़े चार बजे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी.
एक अक्टूबर को होगी वोटिंग
उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद दोपहर दो बजे से मतगणना शुरू होगी. इसी दिन परिणामों की घोषणा भी होगी. प्रो. सती ने कहा कि दो अक्टूबर को सुबह 11 बजे एसीएल हॉल सभागार में नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. साथ ही कहा कि विवि के तीनों परिसरों में एक ही दिन चुनाव के लिए मतदान होगा.http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/