उत्तराखंडक्राइममनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

डीएवी पीजी कॉलेज में जमकर पत्थरबाजी, आपस में भिड़े छात्र, पुलिस ने भांजी लाठियां

Listen to this article
देहरादून, 20 सितम्बर। उत्तराखंड के सबसे बड़े पीजी कॉलेज डीएवी में शुक्रवार 20 सितंबर को छात्रों के दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. बात मारपीट और पथराव तक पहुंच गई थी. बताया जा रहा है कि झगड़ा एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) और आर्यन संगठन के छात्रों के बीच हुआ.
पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले तो शांति से ही झगड़े के शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गुटों के छात्र नहीं माने तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा. इसके बाद ही स्थिति काबू में आई. पुलिस ने दोनों गुटों के कई छात्रों को हिरासत में भी लिया है. http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
एनएसयूआई और आर्यन ग्रुप में हुई झड़प
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में जल्द ही छात्र संघ चुनाव होने वाले है. छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए है. ऐसे में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून का भी माहौला थोड़ा गरम है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर आज 20 सितंबर शुक्रवार को देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में एनएसयूआई और आर्यन ग्रुप के छात्र आपस में भिड़ं गए.
दोनों पक्षों के बीच हुई हाथापाई
मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ग्रुप में हाथापाई शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. कॉलेज में हंगामे की सूचना मिलते ही डालनवाला कोतवाली से पुलिस भी मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर मामले का शांत कराया. माहौल खराब कराने के आरोप में पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर डालनवाला कोतवाली ले आई. हालांकि बाद में सभी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के छात्रों के समर्थन में कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष भी डालनवाला कोतवाली पहुंची.
कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि माहौल बिगड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती. हर हाल में दोषियों के खिलाफ पुलिस ठोस कार्रवाई की जाएगी. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जाएगा. पुलिस ने मुताबिक उप निरीक्षक बलदेव कंडियाल चौकी प्रभारी डीएवी कॉलेज की तहरीर पर 22 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने के सम्बन्ध मुकदमा दर्ज दर्ज किया गया है. पुलिस ने 11 मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया और बाद में नोटिस देकर छोड़ दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button