हरिद्वार, 25 सितम्बर। केंद्रीय विद्यालय बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार के प्रिंसिपल राजेश कुमार को सीबीआई ने बुधवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रिंसिपल संविदा कर्मचारियों से प्रतिमाह एक हजार रुपये प्रति कर्मचारी देने की डिमांड कर रहा था।
संविदा कर्मचारियों से प्रति माह 1 हजार मांग रहा था
सीबीआई ने प्रिंसिपल द्वारा रिश्वत मांगे जाने के बारे में मिली शिकायत की जांच के बाद अपना जाल बिछाया। शिकायतकर्ता ने जैसे ही प्रिंसिपल को रिश्वत के 30 हजार रुपये दिये तो सीबीआई की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। केंद्रीय विद्यालय का आरोपी प्रधानाचार्य संविदा पर काम करने वाले गार्ड, स्वीपर आदि 8 कर्मचारियों से प्रति माह एक हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। यह डिमांड संविदा कर्मचारियों के पर्यवेक्षक के माध्यम से की गई थी। बाद में प्रिंसिपल कुछ रकम कम करने को राजी हो गया था।
घर और आफिस से भी कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
सीबीआई ने अपना जाल बिछाया और आरोपी प्रिंसिपल को शिकायतकर्ता से 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम ने प्रधानाचार्य के घर और कार्यालय की भी तलाशी ली, जिसमें टीम को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। सीबीआई की टीम ने आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। https://sarthakpahal.com/