खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर

रोहित-विराट की एक झलक पाने स्टेडियम पहुंचे दर्शकों के अरमानों पर फिरा पानी

Listen to this article

कानपुर, 29 सितम्बर। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच की शुरुआत के पहले दिन ही भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. वही मैच के पहले दिन हुई बूंदाबांदी के कारण कुछ समय के लिए खेल भी प्रभावित हुआ था. इसी रोमांच के साथ दर्शक शनिवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे थे. लेकिन सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो सका और स्टेडियम पहुंची दोनों टीमें होटल वापस लौट गई और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को काफी ज्यादा निराशा हाथ लगी.

रविवार को छुट्टी होने की वजह से काफी दर्शक पहुंचे थे ग्रीन पार्क
रविवार को भी काफी अच्छी संख्या में दर्शक मैच देखने के लिए पहुंचे थे. लेकिन बारिश की वजह से मैदान सही से सुख नहीं पाया जिसके चलते तीसरे दिन भी बिना कोई गेंद डाले ही मैच को रद्द कर दिया गया और ऐसे में एक बार फिर से दर्शकों अपने पसंदीदा खिलाड़ी को बिना देख ही घर वापस लौटना पड़ा.

मैदान गीला और लाइट कम होने के कारण नहीं हो सका मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को काफी ज्यादा संख्या में दर्शन कानपुर शहर ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी पहुंचे थे. सुबह 9:30 बजे मैच को शुरू होना था लेकिन मैदान गीला होने के कारण पहले 12:00 ग्राउंड का इंस्पेक्शन किया गया और फिर दोपहर 2:00 बजे ग्राउंड का इंस्पेक्शन किया गया लेकिन मैदान गीला होने के कारण मुकाबला शुरू नहीं हो सका और उसे रद्द कर दिया गया. जैसे ही इस बात की जानकारी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के कान तक पहुंची तो पूरे स्टेडियम में मायूसी की लहर दौड़ गई. जो चेहरे सुबह से भारतीय टीम के अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए खुशहाल दिखाई दे रहे थे उन सभी दर्शकों के चेहरे पर अब निराशा साफ दिखाई दे रही थी.

दर्शक काफी मशक्कत के बाद स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचे थे. वह सिर्फ भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को एक झलक देखना चाहते थे जिसके लिए वह सुबह से ही काफी ज्यादा उत्साहित थे. लेकिन काफी लंबे समय तक इंतजार करने के बाद जब उन्हें जानकारी हुई कि आज के मैच को रद्द कर दिया गया है तो उन्हें काफी ज्यादा निराशा हुई. झांसी से मैच देखने के लिए कानपुर पहुंचे अतुल ने बताया कि वह ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहली बार मैच देखने के लिए आए हुए हैं लेकिन उन्हें काफी ज्यादा आज मायूसी हाथ लगी सुबह से ही मौसम काफी अच्छा था लेकिन उसके बावजूद भी यह मैच नहीं हुआ. इससे अन्य फैंस में भी काफी निराशा देखी गई. http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button