
देहरादून। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम स्तर पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्मिकों के बैंक खातों में लगभग 24 करोड़ के मानदेय और 6.74 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन धनराशि का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एक क्लिक से एक साथ ऑनलाइन डीबीटी हस्तांतरण किया। कार्यक्रम में विभागीय मंत्री रेखा आर्या भी ऑनलाइन जुड़ीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी संगठनों की काफी लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर लिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, मिनी कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं के मानदेय में क्रमशः 1800, 1500 एवं 1500 रुपये की वृद्धि कर दी गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड देश में आंगनबाड़ी कार्मिकों को सर्वाधिक मानदेय देने वाला तीसरा राज्य बन गया है। प्रदेश में 14947 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 14947 सहायिका एवं 5120 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। साथ ही मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत 3067 लाभार्थियों को रुपये 3000 प्रति लाभार्थी की दर से माह जनवरी हेतु कुल 92 लाख का ऑनलाइन डीबीटी हस्तांतरण भी किया गया।