खेलमनोरंजनयूथ कार्नर

बिग बॉस 19 की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट हैं कुनिका, तीनों खान संग किया है काम, सलमान से हैं खास रिश्ता

Listen to this article

मनोरंजन डेस्क। सलमान खान ने अपने मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस के 19वें सीजन का आगाज कर दिया है. इस बार घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने जगह ली है, जिसमें एक्टर्स और इन्फ्लुएंसर ही शामिल हैं. इस बार कोई कॉमनर्स घर में नजर नहीं आया है. बिग बॉस 19 में 8 फीमेल 8 मेल कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं. इसमें बड़े नामों की बात करें तो दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना हैं. बात करेंगे कुनिका सदानंद की जो कि बिग बॉस 19 की सबसे उम्रदराज कंटेस्टेंट हैं. कुनिका बॉलीवुड की एक शानदार एक्ट्रेस हैं और सलमान खान की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

कुनिका सदानंद का करियर
कुनिका ने साल 1988 में फिल्म कब्रिस्तान से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद उन्हें फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी, थानेदार, कुर्बान, बेटा, खिलाड़ी, किंग अंकल, मोहरा,बाजी, राजा की आएगी बारात, कोयला, प्यार किया तो डरना क्या, हम साथ-साथ हैं और पिछली बार फिल्म जवानी फिर नहीं आनी 2 (2018) में देखा गया था. कुनिका बॉलीवुड के तीनों खान संग काम कर चुकी हैं. वह साल 2020 में वेब-सीरीज तैश में नजर आई थीं.

विवादों से गहरा नाता रहा है कुनिका सदानंद का
एक्ट्रेस पॉपुलैरिटी के साथ कई विवादों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका कुमार सानू संग रिश्ता था. उन्होंने कहा था कि सानू शादीशुदा था, तब वह उनके साथ रिलेशनशिप में थी. उनकी मुलाकात ऊटी में हुई थी, वहीं दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ गया. कुनिका की दो शादियां हुई हैं. पहली शादी उनकी अभय से हुई. दोनों का एक बेटा भी है. बाद में दोनों का तलाक हो गया और फिर उन्होंने श्रीलाल से शादी रचाई. इससे भी उनका एक बेटा है.

अब वकालत करती हैं एक्ट्रेस
कुनिका के पास लॉ और फॉरेंसिक की डिग्री भी है। वह 2018 में फिल्मों से दूर होने के बाद लीगल ए़डवोकेट बन गईं हैं। इसके अलावा वह तारा चैरिटेबल ट्रस्ट और एनजीओ चिप के जरिए वेलफेयर से भी जुड़ीं हैं। बता दें, 24 अगस्त को शुरू हुए बिग बॉस 19 से जब से कुनिका का चेहरा सामने आया है, तब से वह गूगल पर जमकर ट्रेंड कर रही हैं.

सलमान खान से खास कनेक्शन
कुनिका ने सलमान खान के साथ कई फिल्में की हैं, जिसमें हम साथ-साथ है जैसे सुपरहिट फिल्म भी शामिल हैं. कुनिका का कहना है कि सलमान खान उनके अच्छे दोस्त हैं. सलमान खान और अभिनेत्री कुनिका सदानंद के बीच एक सह-कलाकार का रिश्ता है। सलमान खान ने बिग बॉस 19 के प्रीमियर पर कुनिका को उनकी “अज़ीज़ दोस्त” के तौर पर मंच पर पेश किया था। उन्होंने 1996 में “लाखों में एक” और 2002 में “कुनिका” नामक तीन पॉप एल्बम भी जारी किए. उन्होंने 2006 में “जूमबिश” नामक अपना तीसरा एल्बम रिलीज किया था, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button