उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

अल्मोड़ा हादसा: 37 सीटर बस में सवार थे 63 यात्री, 36 की मौत, मरने वालों में ड्राइवर भी

Listen to this article

देहरादून, 4 नवम्बर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार चार नवंबर सुबह हुई बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं. साथ ही केंद्र सरकार ने मृतकों को परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख और घायलों के 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और घायलों एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई हैं.

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव में हरसंभव प्रयास में जुटा है.

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना पर अत्यंत दु:खद है. इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

अल्मोड़ा हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अल्मोड़ा सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा- “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत की खबर हृदय विदारक है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अल्मोड़ा बस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपेक्षा है कि वो सभी पीड़ित परिवारों को पूरा समर्थन दें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें।

पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों के संबंधित क्षेत्रों के एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित
अल्मोड़ा बस हादसे में 30 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए गये हैं.

मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख और घायलों को डेढ़ लाख मुआवजे का ऐलान
सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं.

बस में क्षमता से ज्यादा यात्री थे
गोपाल सिंह रावत पूर्व प्रधान संगठन सल्ट ने बताया कि बस में सवारी ज्यादा थी. बस हादसे का सही कारण पता नहीं चला है. उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों ने युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया.

मृतकों के नाम:– दिनेश, चारू, मनोज रावत, दीपू, आदित्य राम, सोनी , दिलबर, प्रवीन नेगी, मानवी ध्यानी, परवीन दत्त, नीरज ध्यानी, धनपाल, आदित्य रावत, शंका देवी, दर्शन लाल, रवि भारद्वाज, मिनाक्षी, सलोनी, रविन्द्र, रशमी रावत, दयावन्ती पाथनी, शुभम, बनवारी लाल, विशाल. ( अज्ञात शवों की पहचान की जा रही है)

घटना से संबंधित पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नम्बर-9458367078 पर सम्पर्क किया जा सकता है. इस नंबर पर इस घटना से जुड़ी जानकारी लेने के साथ साझा भी की जा सकती है. साथ ही घायलों से जुड़ी जानकारी भी इस नंबर से प्राप्त की जा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button