गुरु गोरखनाथ डिग्री कालेज बिथ्याणी में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में निकिता रही प्रथम

यमकेश्वर। महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित जी-20 के आलोक में एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें महाविद्यालय के अधिकांश छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के विविध आयाम विषय पर पोस्टर के माध्यम से अपने विचारों को समझाने की कोशिश की किस प्रकार हम लोग पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं।
बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से यह भी समझाने की कोशिश कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्लास्टिक के उपयोग को रोकना चाहिए एवं पर्यावरण के अनुकूल वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए तथा घरेलू एवं औद्योगिक कूड़ा कचरे का समुचित निस्तारण करना चाहिए। पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण बहुत आवश्यक हो गया है जिसके लिए अब वैश्विक स्तर पर कदन उठाये जा रहे हैं।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निकिता ने हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान पर अंकिता बिष्ट रहीं, वहीं अंजली और कनिका नेगी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय डिग्री कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा. उमेश त्यागी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक विनय कुमार पांडेय, डा. राम सिंह सामंत, सुनील प्रसाद देवराड़ी, डा. अनिल सैनी, श्रीमती पूजा रानी आदि सभी लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डा. नीरज नौटियाल द्वारा किया गया। https://sarthakpahal.com/