
कोटद्वार, 29 दिसम्बर। कोटद्वार के रिखणीखाल-दुधारखाल मार्ग पर सीरवाना के नजदीक रिखणीखाल तहसीलदार का वाहन खाई में गिर गया। हादसे में पीआरडी के एक जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रिखणीखाल पुलिस ने घायल चालक को वाहन से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
गांव सीरवाना के पास एक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। रिखणीखाल थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर चालक सतपाल (41) को वाहन से बाहर निकालकर एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल भेजा। यहां से कोटद्वार के लिए रेफर किया गया। सतपाल कोटद्वार के खूनीबड़ क्षेत्र का निवासी है। वह रिखणीखाल तहसीलदार का चालक है।
पीआरडी जवान समेत दो की हुई मौत

खाई में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए वाहन में दो व्यक्ति फंसे थे। वाहन को आपदा उपकरणों से काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। एक मृतक की पहचान मनवर सिंह (40) पुत्र दिलबर सिंह, निवासी डोबरिया, तहसील रिखणीखालके रूप में हुई। मनवर पीआरडी का जवान था और तहसील रिखणीखालमें ही तैनात था। दूसरे मृतक की पहचान जसबीर सिंह (36) पुत्र भगत सिंह, निवासी बगर गांव, तहसील रिखणीखाल के रूप में हुई। जसबीर रिखणीखाल में दुकान चलाता था। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
कोहरा और अंध मोड़ घटना का कारण
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का कारण अंध मोड़ और संकरी सड़क होने के साथ साथ बारिश के बाद घना कोहरा होना बताया जा रहा है। अभी चालक कुछ बता नहीं पा रहा है। घटना की जानकारी की जा रही है।