तकनीकी कोर्स में छात्राएं अव्वल, UTU की मेरिट लिस्ट में दो तिहाई गोल्ड मेडलिस्ट लड़कियां
देहरादून, 7 नवम्बर। प्रदेश में तकनीकी कोर्स में भी छात्राओं ने अब छात्रों पर बढ़त बना ली है। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की 2024 की मेरिट लिस्ट की सूची को देखें तो इसमें लगभग दो तिहाई गोल्ड मेडलिस्ट लड़कियां बनी हैं।
विश्वविद्यालय की अकादमिक काउंसिल ने 2024 की मेरिट लिस्ट की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। इस सूची के मुताबिक गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट में प्रियंका दानू, शिवानी नेगी, वैशाली नेगी, एकांश वर्मा, गौरव त्रिपाठी, कनुप्रिया सती, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद यावर खान, अदिति गोयल, प्रथम बृजवासी, आरती कुमारी पांडे, भव्या गुप्ता, रजत, नवज्योति कुमारी, वैशाली के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि ज्यादातर कोर्स में पहला स्थान छात्राओं ने हासिल किया है। मेडलिस्ट की लिस्ट में इनके अलावा समर जहां, उदय कुमार यादव, राहुल, गणेश सिंह, आकृति गुलाटी, सुभाष पांडे, मनीष यादव, आयुष कश्यप, सुहैल अंसारी, राशि जोशी, अर्श सिंगल, पवन, इशिका अग्रवाल, संजीव नेगी, मनमोहन गोयल, संदीप महर, अनामिका, हिमांशु शर्मा, उर्वशी गर्ग, मनीषा सुंदरियाल के नाम भी शामिल हैं।
हर सत्र में मेधावियों को सम्मानित करेंगे कॉलेज
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित करने की एक नई योजना शुरू की है। परीक्षा नियंत्रक डा. वीके पटेल ने बताया कि कॉलेजों को हर सत्र में मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए कहा गया है। इसके तहत कक्षा में अगर 10 छात्र हैं तो पहले रैंक वाले एक छात्र को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट दिया जाएगा। कक्षा में छात्रों की संख्या 15 होने पर पहले और दूसरे रैंक वाले छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यदि कक्षा में छात्रों की संख्या 20 से ज्यादा है तो पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को हर सत्र में सर्टिफिकेट ऑफ मैरिट देकर सम्मानित किया जाएगा।