जिस जगह प्रभु राम ने चढ़ाया था भोलेनाथ को जल, वहां मंदिर के पास बनी मस्जिद तो भड़के VHP-बजरंग दल
बांदा, 8 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के बांदा के सुप्रसिद्ध बाम्बेश्वर पर्वत के पास बने मंदिर और मस्जिद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. मामले की सूचना पर पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा और हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर वहां से हटाया. फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए भारी फोर्स तैनात की गई है.
आपको बता दें कि बांदा में बाम्बेश्वर पर्वत का इतिहास प्रभु श्री राम से जुड़ा है. यहां एक शिव मंदिर है. मान्यता है कि यहां प्रभु श्री राम आये थे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया था. VHP के जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी का आरोप है कि पर्वत के पीछे कोरोना काल में लोगों द्वारा अवैध तरीके से पहले मजार बनाई गई, इसके बाद उसे मस्जिद में तब्दील कर दिया गया. जिसको लेकर VHP ने बीते दिनों CM योगी से जांच करके एक्शन लेने और मस्जिद को हटाने की मांग की थी.
उसी क्रम में आज (8 नवंबर) विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता मस्जिद के पास पहुंचे और जमकर नारेबाजी की, जिसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाया. कोई अप्रिय घटना न घट सके इसके लिए मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
VHP के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि बामदेव (बाम्बेश्वर) हमारी तपोस्थली है. यहां पर प्रभु श्रीराम आये थे. वनवास के लिए चित्रकूट गए थे. प्रभु ने भगवान शिव पर जल चढ़ाया था. यह बहुत पुराना पर्वत है. जहां पर पीछे की तरफ कुछ लोगों ने अवैध रूप से पहले मजार का निर्माण किया इसके बाद धीरे-धीरे मस्जिद बना लिया.
इन्होंने लोगों को अंधविश्वास में डाल दिया और जगह हथिया ली. जब नीचे पत्थर ही पत्थर हैं तो मजार कैसे बन सकती है. जब मजार बनाई जाती है तो खुदाई होती है लेकिन वहां तो पत्थर हैं. हमने इस मामले में मोहल्ले वालों संग मिलकर पहले भी शिकायत की थी लेकिन जो जांच हुई वह ठीक से नहीं हुई. रिपोर्ट संतोषजनक नहीं दी गई.
अब हमने डीएम-एसपी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी से जांच कराए जाने की मांग की है. हमारी मांग है कि प्रशासन इसकी अपने स्तर से 2009 का जो कानून बना हुआ है, कि बगैर परमिशन के जो निर्माण होता है उसे हटाया जाता है, उसके तहत कार्रवाई करे. यदि मस्जिद अवैध है तो उसे हटाया जाए. ऐसे में आज हम लोग मौके पर अपने टीम के साथ मौके पर गए थे.
वहीं, बांदा के ADM राजेश कुमार ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने और कार्रवाई करने की बात कही है. फिलहाल, मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. पुलिस की तैनाती की गई है. क्योंकि, मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है.
ADM वित्त राजस्व राजेश कुमार ने कहा- यह मामला लोगों के माध्यम से हमारे संज्ञान में आया है. डीएम को लेटर मिला है तो मामले में जांच कराई जाएगी कि निर्माण वैध है या अवैध. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, निर्माण हटाया भी जाएगा. हालांकि, अब मस्जिद पहले से थी या अब बनाई जा रही, इस बात की जांच जिला प्रशासन कर रहा है. यदि अवैध निर्माण हुआ है तो कार्रवाई होगी. पूर्व में हुई जांचों से VHP और बजरंग दल संतुष्ट नहीं हैं. हाई लेवल जांच की मांग की है.