ऋषिकेश, 18 नवम्बर। एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम योजना के तहत प्रदेश के पांच विश्व विद्यालयों में प्री-पीएचडी में प्रवेश के लिए कुमाऊं विवि नैनीताल ने आठ सितंबर को परीक्षा आयोजित कराई थी।
श्रीदेव सुमन विवि (एसडीएसयू) से संबद्ध 13 पीजी कॉलेजों में भी छात्र प्री-पीएचडी में प्रवेश ले सकेंगे। इन कॉलेजों में शोधार्थियों को सीटें आवंटित का जा रही हैं। विवि प्रशासन ने मानक पूरे करने वाले कॉलेजों से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा था।
एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम योजना के तहत प्रदेश के पांच विश्व विद्यालयों में प्री-पीएचडी में प्रवेश के लिए कुमाऊं विवि नैनीताल ने आठ सितंबर को परीक्षा आयोजित कराई थी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित किए जाने के लिए इन दिनों कुमाऊं विवि नैनीताल में साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न की जा रही है। पूर्व में श्रीदेव सुमन विवि में केवल ऋषिकेश परिसर के लिए ही प्री-पीएचडी की सीटें आवंटित की जाती थी। लेकिन इस बार उक्त विवि से संबद्ध 13 अन्य पीजी कॉलेजों में भी प्री-पीएचडी के लिए सीटें आवंटित की जाएंगी। http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
इन कॉलेजों के लिए भी आवंटित होंगी सीटें
इस बार श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध पीजी कॉलेज उत्तरकाशी, अगस्त्यमुनि, डोईवाला, कर्णप्रयाग, नई टिहरी, कोटद्वार, गोपेश्वर, रायपुर, गैरसैंण, डाकपत्थर, पुरोला, जयहरीखाल, नरेंद्रनगर कॉलेजों में भी प्री-पीएचडी में प्रवेश होंगे।
विवि से संबद्ध 13 पीजी कालेजों में भी इस बार प्री-पीएचडी के लिए सीटें आवंटित होंगी। विवि ने मानक पूरे करने वाले कॉलेजों से प्रस्ताव मांगे थे।
-प्रो. एनके जोशी, कुलपति, श्रीदेव सुमन विवि