उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीति

केदारनाथ उपचुनाव में 57.64% मतदान, महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे, 23 को आएगा रिजल्ट

Listen to this article

रुद्रप्रयाग, 20 नवम्बर। उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव बुधवार 20 नवंबर को संपन्न हो गया है. महिला मतदाताओं ने जागरूकता के मामले में पुरुषों को एक बार फिर बहुत पीछे छोड़ दिया. उपचुनाव में प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है. केदारनाथ विधानसभा सीट पर कुल 90 हजार 875 मतदाता थे. सुबह मतदान धीमा रहा. दोपहर बाद वोटिंग ने तेजी पकड़ी. सत्तधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस दोनों जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

केदारनाथ उपचुनाव में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान
रुद्रप्रयाग जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ वोटिंग संपन्न हो गयी है. केदारनाथ उपचुनाव में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में इस बार कुल 90 हजार 875 मतदाता थे. इनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता और 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

महिला वोटरों ने पुरुषों को पीछे छोड़ा
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में कुल 53 हजार 526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 28 हजार 329 महिला और 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने अपने वोट डाले. सौरभ गहरवार ने बताया कि विधानसभा सीट के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है.

पुरुषों के मुकाबले 3,132 महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले
केदारनाथ विधानसभा सीट के वोटिंग पैटर्न ने एक बार फिर साबित किया कि उत्तराखंड की महिला शक्ति हर अच्छे कार्य में पुरुषों से आगे खड़ी रहती है. लोकतंत्र के इस पर्व में भी पहाड़ की मां-बेटियों ने ज्यादा संख्या में मतदान करके पुरुष वर्ग को पीछे छोड़ दिया. उस उपचुनाव में पुरुषों के मुकाबले 3,132 ज्यादा महिलाओं ने वोट डाले. जिस विधानसभा सीट पर कुल 90 हजार 875 मतदाता हों, वहां 3,132 वोट काफी मायने रखते हैं.

शाम 5 बजे तक 50 प्रतिशत को पार कर गया मतदान
दोपहर 3 बजे के बाद वोटिंग हालांकि उतनी तेज तो नहीं हुई, जितनी उम्मीद थी. लेकिन राहत की बात ये रही कि मतदान का प्रतिशत 50 को पार कर गया. शाम 5 बजे निर्वाचन कार्यालय से जो आंकड़े मिले, उनके अनुसार वोटिंग 56.78 प्रतिशत हो चुकी थी. हालांकि तब तक लोग मतदान के लिए लाइन में लगे हुए थे और वोटिंग प्रतिशत और बढ़ना निश्चित था. आखिर शाम 6 बजे जब मतदान संपन्न हो गया तो निर्वाचन कार्यालय ने जो आंकड़ा दिया, उसके अनुसार केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ.

23 नवंबर को होगी मतगणना
केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव के वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. यानी दो दिन बाद पता चल जाएगा कि केदारनाथ का विधायक कौन बनेगा. उपचुनाव में बीजेपी की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत समेत 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button