उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

उत्तराखंड की पहली जौनसारी फीचर फिल्म ‘मैरै गांव की बाट’ का प्रोमो लॉन्च, 5 दिसंबर को होगी रिलीज

Listen to this article
देहरादून, 2 दिसम्बर। उत्तराखंड फिल्म नीति 2024 के जरिए फिल्म शूटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही नई फिल्म नीति में क्षेत्रीय फिल्मों की शूटिंग पर दो करोड़ रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड की पहली जौनसारी फीचर फिल्म मैरै गांव की बाट (Maerey Gaon Ki Baat) बनकर तैयार हो गई है. जिसका आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रोमो और पोस्टर लॉन्च किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आंचलिक फिल्मों के निर्माण और प्रचार-प्रसार में पूरा सहयोग दे रही है.
पहली जौनसारी फिल्म ‘मैरै गांव की बाट’ का प्रोमो और पोस्टर लॉन्च: दरअसल, आज मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर धामी ने पहली जौनसारी फिल्म ‘मैरै गांव की बाट’ का प्रोमो और पोस्टर लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद अब पहली जौनसारी फीचर फिल्म बनकर तैयार हो गई है. इस फिल्म के जरिए जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत, रीति रिवाजों को देखने और जानने का मौका मिलेगा.
सीएम धामी ने दर्शकों से ‘मैरै गांव की बाट’ फिल्म देखने की अपील की. साथ ही कहा कि राज्य सरकार की ओर से क्षेत्रीय बोली व भाषाओं में बन रही फिल्मों के निर्माण और प्रचार- प्रसार में हर संभव मदद कर रही है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा दिए जाने को लेकर सरकार नई फिल्म नीति लेकर आई है. ताकि, हर क्षेत्र में उत्तराखंड के स्थानीय लोग आगे बढ़ सकें.
उन्होंने फीचर फिल्म ‘मैरै गांव की बाट’ के अभिनेता अभिनव चौहान को बधाई देते हुए कहा कि उनकी गढ़वाली फिल्म ‘असगार’ भी सुपरहिट रही थी. उन्होंने कहा कि सरकार हनोल मंदिर का मास्टर प्लान तैयार कर रही है. इसके बाद से हनोल क्षेत्र तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए बड़ा डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा. गौर हो कि सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हनोल मंदिर की प्रतिमा भी भेंट की थी.
अनुज जोशी के निर्देशन में बनी है फिल्म: बता दें कि जौनसारी फीचर फिल्म ‘मैरै गांव की बाट’ का केएस चौहान की प्रेरणा से निर्माण हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन अनुज जोशी ने किया है. जबकि, इसके निर्माता आयुष गोयल और अभिनव चौहान हैं, जो एक नए और उभरते हुए कलाकार भी हैं. यह फिल्म सुमिकल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है.
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार: ‘मैरै गांव की बाट’ फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता अभिनव चौहान, अभिनेत्री प्रियंका चौहान, भगत सिंह, गुड्डी, काजल शाह, जीत सिंह समेत अन्य कलाकार हैं. जबकि, बाल कलाकारों में तनिष्क चौहान, आरुषि, आकृति जोशी, किरन डिमरी आदि हैं. वहीं, इस फिल्म में गीतों को सीताराम चौहान, अतर शाह, अज्जू तोमर, मीना राणा, परिमा राणा आदि ने अपने सुरों से सजाया है. वहीं, संगीत अमित वी कपूर का है.
देहरादून और विकासनगर में यहां देख सकते हैं फिल्म: जौनसारी फिल्म ‘मैरै गांव की बाट’ उत्तराखंड के ग्रामीण जीवन की सच्ची तस्वीर को दर्शाता है. जिसे उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और जीवनशैली को जीवंत रूप में पेश किया गया है. यह एक ऐसी फिल्म है, जो गांव, संस्कृति और परंपराओं से जोड़ती है. साथ ही ये भी दर्शाता है कि जौनसारी समाज के लोग किस तरह अपने संघर्ष और संस्कारों को जिंदा रखते हैं. वहीं, यह फिल्म 5 दिसंबर से सेंट्रो मॉल देहरादून और 6 दिसंबर से न्यू उपासना विकासनगर में रिलीज होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button