कोटद्वार, 7 दिसम्बर। लोनिवि गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय विधायक व विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को स्वीकृति केंद्र ने दे दी है, जिसमें कोटद्वार में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय भी शामिल है। कहा कि यह शिक्षा के लिए अच्छा है और इससे अच्छाई, पढ़ाई व खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा। कोटद्वार को देहरादून की तर्ज पर शिक्षा का हब बनाया जाएगा।
कहा कि वह केवि के लिए पिछले तीन साल से प्रयासरत थी। सर्वप्रथम वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलीं। साथ ही चयनित भूमि के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि इस जमीन पर 80 सालों से लोग रह रहे हैं। भूमि को खाली कराने की प्रक्रिया काफी लंबी थी और राजस्व की जमीन भी मिलनी मुश्किल थी। काफी प्रयासों के बाद जीआईसी कण्वघाटी में तीन एकड़ भूमि चयनित की गई और केंद्रीय विद्यालय संगठन को पत्र भेजा। https://sarthakpahal.com/
भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया के दौरान पता चला कि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं के लिए निशुल्क भूमि प्रदान नहीं करती। वहीं केंद्रीय विद्यालय के लिए केंद्र को निशुल्क भूमि चाहिए थी। जिस पर वह मुख्यमंत्री से मिलीं और उन्होंने पूरी पॉलिसी को चेंज कर केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराई। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज हल्दूखाता को सुदृढ़ करने के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण आगे कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं। राज्य के शिक्षा व्यवस्था को जितना हो सके रोजगारपरक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।