देहरादून, 10 दिसम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के होटलों में किराये पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। शीतकालीन यात्रा राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने में भी गेम चेंजर साबित होगी।
उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उनका उचित समाधान कैसे किया जा सकता है, इस पर एक सप्ताह में शासन को रिपोर्ट दी जाए। मंगलवार को सचिवालय में सीएम धामी ने शीतकालीन व आगामी चारधाम यात्रा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली।
कहा, पंच बदरी, पंच केदार के साथ ही शीतकालीन यात्रा प्रवास के आसपास के प्रमुख स्थलों को विकसित किया जाएगा। चारधाम यात्रा मार्गों पर प्रमुख आबादी वाले क्षेत्रों और होटलों के आस-पास व्यवस्थित पार्किंग बनाई जाए। यात्रा को सुविधा युक्त बनाना और श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
सीएम ने कहा, चारधाम यात्रा में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। धामों में जुटाई गई सुविधाओं के आधार पर धारण क्षमता बढ़ाने के लिए काम किया जाए। यमुनोत्री धाम के लिए वैकल्पिक मार्ग पर भी कार्य किया जाए। यात्रा के लिए स्टेक होल्डरों के साथ शासन स्तर पर बैठक की जाए।
अर्द्धकुंभ के लिए अभी शुरू करें तैयारी
सीएम ने हरिद्वार में होने वाले आगामी अर्द्धकुंभ के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। कहा, इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए अभी से हर क्षेत्र में कार्य किए जाएं। गंगा और शारदा कॉरिडोर पर भी तेजी से काम किया जाए। पूर्णागिरी व कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों पर काम करें। उन्होंने प्रयागराज कुंभ के लिए राज्य से परिवहन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
उत्तराखंड अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, डॉ. पंकज पांडेय, बृजेश कुमार संत, एचसी सेमवाल, विनय शंकर पांडेय, डॉ. आर राजेश कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी आदि। http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/