कोटद्वार, 18 दिसम्बर। द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत सिलोगी बाजार से अपने भांजे को लेकर घर लौट रहे एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर बुधवार को कोटद्वार में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जाखणीखाल तहसील के नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत ने बताया कि ग्राम बागों निवासी विकास चंद्र (35) पुत्र रामदयाल मंगलवार शाम 6:00 बजे करीब अपने भांजे राहुल के साथ सिलोगी से अपने घर जा रहा था।
रास्ते में बागों धार और गुल्या मंदिर के बीच अचानक पैर फिसलने से विकास पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया। उनके भांजे राहुल ने फोन पर अपने परिचितों को घटना की जानकारी दी और स्वयं सिलोगी पहुंचकर लोगों को घटना से अवगत कराया। लोगों ने तत्काल ही घटना की जानकारी राजस्व पुलिस को दी। साथ ही विकास को ढूंढने के लिए निकल पड़े।
सूचना पर पटवारी सर्किल बिचला ढांगू-2 की राजस्व उपनिरीक्षक शीतल नेगी के नेतृत्व में राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर तलाश करने के बाद क्यार गांव की सरहद के तहत खिलणा तोक के जंगल में गहरी खाई में विकास का क्षत-विक्षत शव मिला। राजस्व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर बुधवार को कोटद्वार में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।