
पौड़ी। गजब हाल है पौड़ी के स्कूलों का। एक बच्चे को पढ़ाने के लिए तीन-तीन शिक्षक और दोपहर के भोजन के लिए भोजनमाता भी है। भले ही हमारे पहाड़ तो क्या पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हों, लेकिन पौड़ी जिले का एक स्कूल ऐसा भी है जो अपने आप में एक मिसाल है। पूरे स्कूल में मात्र एक बच्चा पढ़ने आता है और उसके लिए तीन शिक्षक और साथ में भोजनमाता की भी व्यवस्था है।
ये अनूठा स्कूल है बीरोंखाल ब्लाक का
पौड़ी गढ़वाल जिले का बाड़ियाना गांव के हाईस्कूल की स्थिति बड़ी गजब है। यहां एक मात्र छात्र को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक और बच्चे को दोपहर के भोजन के लिए एक भोजनमाता की व्यवस्था भी की गयी है। वहीं, ग्राम प्रधान का कहना है कि इस स्कूल को बंद कर दूसरे स्कूल में मर्ज कर दिया जाए, ताकि खर्च भी कम हो और ज्यादा बच्चों को शिक्षक पढ़ा भी सकें। ये अनूठा स्कूल बीरोंखाल ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र बाड़ियाना में स्थित है। इस स्कूल में पढ़ने वाला एकमात्र छात्र आठवीं कक्षा में पढ़ता है और उसे पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक हैं। एक ओर जहां राज्य में शिक्षकों का टोटा है, वहीं पौड़ी गढ़वाल जिले का यह स्कूल अपने आप में एक अनूठी मिसाल पेश करता है। https://sarthakpahal.com/
शिक्षकों के समायोजन की चल रही प्रक्रिया
खंड शिक्षा अधिकारी वर्षा भारद्वाज का कहना है कि बाड़ियाना में तैनात शिक्षक का समायोजन करने के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। वहीं, पौड़ी के कार्यवाहक अपर जिला शिक्षा अधिकारी और बीईओ कोट सावेद आलम ने बताया कि बाड़ियाना में तैनात शिक्षकों का समायोजन दूसरे विद्यालय में किया जायेगा। बीईओ बीरोंखाल से पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है।