राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में एकदिवसीय वेबीनार का आयोजन

यमकेश्वर, 28 दिसम्बर। राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी में एकदिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। यमकेश्वर स्थित राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी में दिनांक 28 दिसंबर 2024 को समाजशास्त्र विभाग के द्वारा विकसित भारत के अंतर्गत उत्तराखंड में ग्रामीण संभावनाओं पर एक दिवसीय व्याख्यान/ वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं प्रख्यात विद्वान डॉ भगवान सिंह बिष्ट थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेश कुमार शर्मा एवं समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राम सिंह सामंत के द्वारा अतिथियों के स्वागत से किया गया। कार्यक्रम के सहसंयोजक प्रोफेसर आनंद प्रकाश सिंह, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बनबसा के द्वारा सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर भगवान सिंह बिष्ट ने बताया कि किस तरह से आज ग्रामीण समाज धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खो रहा है। किस तरह से पलायन की मार ने ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत विकास की संभावनाएं खो दी है और हमें किस तरह ग्रामीण समाज को विकसित करना होगा तभी भारत एक विकसित राष्ट्र बन सकता है। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं अन्य क्षेत्रों के विद्वान उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ राम सिंह सामंत के द्वारा किया गया। http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/