नई दिल्ली, 4 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 5 जनवरी 2025 को ‘नमो भारत कॉरिडोर’ के अतिरिक्त 13 किलोमीटर फेज का उद्घाटन करेंगे. यह फेज साहिबाबाद और न्यू-अशोक नगर के बीच स्थित है और इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनें पहली बार दिल्ली में प्रवेश करेंगी. यह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देगा. साहिबाबाद और मेरठ दक्षिण के बीच पहले से ही 42 किलोमीटर का मार्ग चालू है, जिसमें 9 स्टेशन शामिल हैं. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत कॉरिडोर का सक्रिय हिस्सा 55 किलोमीटर में विस्तरित हो जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे.
5 जनवरी को शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेनें प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी. न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक का किराया सामान्य कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये होगा. दिल्ली से मेरठ की यात्रा को एक तिहाई कम करने वाले इस कॉरिडोर के चालू होने से, करीब 40 मिनट में न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण पहुंचा जा सकेगा. अब तक, नमो भारत ट्रेनों ने 50 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा दी है. अन्य फेजों पर निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है.
इस नवीनतम हिस्से में 6 किलोमीटर भूमिगत है, जिसमें आनंद विहार स्टेशन शामिल है. यही पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत मार्ग पर चलेंगी. न्यू अशोक नगर पर एक ऊंचा स्टेशन भी है, दोनों ही दिल्ली में स्थित हैं. आनंद विहार भूमिगत स्टेशन नमो भारत कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है. यात्री यहां से मेरठ साउथ तक मात्र 35 मिनट में पहुंच सकेंगे. इससे यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ़ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे.
आनंद विहार स्टेशन आने-जाने में सुविधा
नमो भारत परियोजना में मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन को प्राथमिकता दी गई है. पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान के मुताबिक इस परियोजना का मकसद यात्रियों के लिए यात्रा को सहज और सुलभ बनाना है. इस पर आनंद विहार स्टेशन का निर्माण तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण था, लेकिन नए तकनीकी उपायों और नवाचारी तरीकों से इसे साकार किया गया. इस स्टेशन से यात्रियों को मेट्रो, आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन के माध्यम से देश के किसी भी कोने में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी.
तमाम सुविधाओं से है लैस
नमो भारत परियोजना को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है. नमो भारत स्टेशन परिसर में मुफ्त पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. स्टेशनों पर यात्री-केंद्रित डिजाइन में मुफ़्त पीने का पानी, शौचालय और बुजुर्गों और विकलांग यात्रियों के लिए समावेशी सुविधाएं शामिल हैं. ये पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस और आपातकालीन प्रावधानों सहित सुरक्षा सुविधाएं से लैस हैं.
एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित
प्रत्येक ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित है, और अन्य कोचों में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए भी सीटें आरक्षित हैं. नमो भारत ट्रेनों के अंदर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए विशेष स्थान उपलब्ध कराए गए हैं. सभी यात्रियों की सहायता और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त, आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए कोच के अंदर और प्लेटफ़ॉर्म स्क्रीन दरवाज़ों पर एक पैनिक बटन भी दिया गया है. https://sarthakpahal.com/