उत्तराखंडबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

उत्तरकाशी में सवारियों से भरी यूटिलिटी खाई में गिरी, वन दरोगा समेत 2 की मौत

Listen to this article
उत्तरकाशी, 4 जनवरी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के जखोल-फिताड़ी मोटर मार्ग पर धारा गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन अचानक सड़क से करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा. मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई. हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उधर वाहन सवार अन्य लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
उत्तरकाशी कंट्रोल रूम के अनुसार, विकासखंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन UK14CA 0592 जखोल से सामान और सवारियां लेकर फिताड़ी जा रहा था. जो कि दोपहर 2:15 बजे धारा गांव से आगे खेड़ा घाटी के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा. उत्तरकाशी आपातकालीन परिचालन केंद्र को 3:05 बजे हादसे की सूचना मिली. सूचना पर तहसीलदार, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई. बताया गया कि वाहन में 6 लोग सवार थे. जिसमें एक व्यक्ति मोरी निवासी 46 वर्षीय वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य सवारियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि वाहन ओवरलोड था, जिसमें चढ़ाई पर अचानक तकनीकी खराब आई और वाहन लुढ़ककर खाई में जा गिरा.

वहीं, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया. जहां उपचार के दौरान कफनोल निवासी 21 वर्षीय वन दारोगा महादेव सिंह की मौत हो गई. जबकि रेक्चा निवासी 48 वर्षीय सुरत सिंह, जखोल निवासी 28 वर्षीय चालक देवी लाल, जखोल निवासी 37 वर्षीय राजू और जखोल निवासी 35 वर्षीय विजय लाल घायल हैं. वहीं पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी मोरी लाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button