उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

श्रीनगर के अमन सेमल्टी स्पेन बिजनेस स्कूल के लिए चयनित, 3 सितंबर से शुरू करेंगे पढ़ाई

Listen to this article
श्रीनगर गढ़वाल, 6 जनवरी। रेनबो पब्लिक स्कूल, चौरास के होनहार छात्र अमन सेमल्टी ने बड़ी उपब्धि हासिल की है. उन्होंने मेहनत और प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है. अमन का चयन स्पेन के प्रतिष्ठित ईएसएडीई बिजनेस स्कूल, बार्सिलोना के लिए हुआ है. यहां से अमन चार वर्षीय बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) प्रोग्राम करेंगे. यह संस्थान विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर है. अमन सेमल्टी की उपलब्धि पर उनके परिजनों स्कूल सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है.
शोध में रुचि और समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए मिली स्कालरशिप
अमनको ईएसएडीई की ओर से 1 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी. यह छात्रवृत्ति उनके शैक्षिक प्रदर्शन, शोध में रुचि और समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के आधार पर दी गई है. अमन 3 सितंबर से अपनी पढ़ाई शुरू करेंगे. नौवीं कक्षा से ही अमन की रुचि विशेष कार्यों में रही है. उन्होंने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर राजन अग्रवाल के मार्गदर्शन में कई प्रोजेक्ट पर काम किया है. अमनने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही एक अनोखा टूथब्रश सैनेटाइजिंग डिवाइस विकसित किया. जिसे हाल ही में पेटेंट भी प्राप्त हुआ है. अमन को विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर स्थित इटली की बोकोनी यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम और अमेरिका की स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क एट बफेलो से भी प्रवेश के प्रस्ताव मिले. हालांकि, उन्होंने ईएसएडीई बिजनेस स्कूल को चुना है.
पहले ही प्रयास में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
अमनने दिसंबर 2023 में अमेरिका के कॉलेज बोर्ड संस्था द्वारा आयोजित स्कॉलास्टिक एसेसमेंट टेस्ट (SAT) में पहली बार में ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अमनके पिता डॉ. अजय सेमल्टी और मां डॉ. मोना सेमल्टी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल विभाग में फैकल्टी हैं. स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रेखा उनियाल ने अमन की इस उपलब्धि को विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया है. https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button