देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

एम्स में नॉन फैकल्ट पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, 31 जनवरी तक करें अप्लाई

Listen to this article
नई दिल्ली, 9 जनवरी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नॉन फैकल्ट पदों पर सरकारी नौकरी लेने का शानदार चांस आ गया है। जी हां, एम्स ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CRE-2024) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जिसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 जनवरी 2025 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी 12 फरवरी से 14 फरवरी तक सुधार कर सकेंगे। इस भर्ती के विज्ञापन में इस परीक्षा तिथि की जानकारी भी दी गई है।
किन पदों पर भर्ती- एम्स के कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट के जरिए देशभर के एम्स के साथ वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरगंज अस्पताल, ईएसआईसी, आईसीएमआर समेत अन्य बड़े अस्पतालों में पदों पर भरा जाएगा। एम्स की यह भर्ती स्टोर अटेंडेंट ग्रेड II, स्टोर कीपर-सह क्लर्क, अपर डिवीजनल क्लर्क, लोअर डिवीजनल क्लर्क, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, असिस्टेंट डायटीशन, असिस्टेंट इंजीनियरिंग सिविल, कैशियर, डार्क रूप सहायक ग्रेड II, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए, ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन, फायर टेक्नीशियन, जूनियर स्केल स्टेनो हिन्दी, ड्राइवर, लैब तकनीशियन, लांड्री सुपरवाइजर, लाइनमैन समेत अन्य नॉन फैकल्टी पोस्ट के लिए है। जिनपर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आयुसीमा- एम्स की इस भर्ती में 10वीं, 12वीं संबंधित विषय से ग्रेजएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, मास्टर्स कर चुके अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य है। वहीं आयुसीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र पदानुसार निर्धारित की गई है। एम्स की इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को 3000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को लिए 2400 रुपये परीक्षा शुल्क है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। यदि अभ्यर्थी अलग-अलग ग्रुप के पदों पर आवेदन कर रहे हैं, तो उन्हें अलग-अलग आवेदन शुल्क चुकाना होगा। http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
परीक्षा तिथि- इस भर्ती का सीबीटी टेस्ट 26 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक होना प्रस्तावित है। परीक्षा से 7 दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर की जानकारी सूचित की जाएगी। वहीं परीक्षा से 3 दिन पहले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। इसके बिना सेंटर पर एंट्री नहीं होगी।
एम्स नॉन-फैकल्टी परीक्षा में 100 नंबरों की परीक्षा कुल 400 अंको की होगी। यानी हर सवाल के 4 अंक होंगे। परीक्षा में 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी। अनारक्षित वर्ग/ईडब्ल्यूएस के लिए इस परीक्षा में क्वालिफाइंग अंक 40 प्रतिशत हैं। वहीं ओबीसी के लिए 35 प्रतिशत और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी के लिए क्वालिफाइंग अंक 30 प्रतिशत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button