देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

15 जनवरी को होने वाली UGC-NET की परीक्षा टली, त्योहार के चलते लिया फैसला

Listen to this article
नई दिल्ली, 13 जनवरी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सोमवार को घोषणा की कि मकर संक्रांति और पोंगल सहित अन्य त्योहारों के कारण 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षा स्थगित कर दी गई है. पीएचडी में एडमिशन, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसरों के रूप में नियुक्ति के लिए परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 85 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है.
नई तारीख का ऐलान अभी नहीं
NTA के निदेशक (परीक्षा) राजेश कुमार ने कहा, ‘NTA को पोंगल और मकर संक्रांति सहित त्योहारों के कारण 15 जनवरी को परीक्षा स्थगित करने के लिए रिप्रेजेंटेशन मिले हैं. उम्मीदवारों के हित में परीक्षा स्थगित कर दी गई है और बाद में एक नई तारीख की घोषणा की जाएगी.’ उन्होंने कहा, ’16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.’
इन विषयों की होनी थी परीक्षा
15 जनवरी को 17 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी थी, जिनमें जनसंचार एवं पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली शामिल थे.
पिछले वर्ष भी यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, क्योंकि शिक्षा मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा में गड़बड़ी हो सकती है. NTA ने कहा कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रीशेड्यूल परीक्षा के बारे में अपडेट के लिए आधिकारिक अधिसूचनाओं पर नजर रखें.
कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड?
आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर लॉग ऑन करें.
होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि जैसे डिटेल भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर दिखने के बाद एडमिट कार्ड की जांच करें और डाउनलोड करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button