उत्तराखंडयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

पौड़ी गढ़वाल में जल्द खुलेंगे तीन नए थाने और दस चौकियां, शासन को भेजा प्रस्ताव

Listen to this article

पौड़ी, 17 जनवरी। जनपद में अब पुलिस व्यवस्था और भी मजबूत हो होगी। जल्द ही जनपद के विभिन्न राजस्व क्षेत्रों में तीन नए थाने व चौकियां खोले जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें तीन थाने व दस नई चौकियां शामिल हैं। इतना ही नहीं छह थानों के साथ ही तीन चौकियों का विस्तारीकण व एक को अपग्रेड किया जाएगा। पुलिस विभाग ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिए हैं। मौजूदा समय में जनपद में 14 थाने व 18 चौकियां हैं। साथ ही 10 चौकी भी बनाई गई हैं।पुलिस विभाग के मुताबिक पौड़ी जिले के 1777 राजस्व गांवों को पुलिस व्यवस्था से जाेड़ा जाना है। इसके लिए पुलिस विभाग ने जनपद के तीन राजस्व क्षेत्रों में थाने व दस में चौकी खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। जिसमें जिले के राजस्व क्षेत्र कल्जीखाल, अगरोड़ा व सेड़ियाखाल में थाने स्थापित किए जाएंगे। इन क्षेत्रों के पास के राजस्व गांवों को पुलिस क्षेत्र से भी जोड़ा जाएगा। इन क्षेत्रों में थाना व चौकियां स्थापित होने के बाद जिले में थानों की संख्या बढ़कर 17 होगी। जबकि 28 चौकियां हो जाएंगी।

नवसृजित चौकियों में पौखाल भी शामिल
शासन को भेजे गए प्रस्ताव में दस नई चौकियां खोली जानी हैं। जिसमें पौड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी कोट ब्लॉक व ल्वाली शामिल हैं। जबकि चौकी फरसूला व सिलोगी (थाना लैंसडौन), चौकी डांडा नागराजा (कल्जीखाल थाना), चौकी पोखरीखेत (अगरोड़ा थाना), चौकी संगलाकोट व नौगांवखाल (सेड़ियाखाल थाना), चौकी पौखाल (थाना यमकेश्वर), चौकी कांडाखाल (थाना दुगड्डा) शामिल हैं।

इन थानों/चौकियों का होगा विस्तारीकरण
विभाग की मानें तो जनपद के सात थानों व चार चौकियों का विस्तारण किया जाएगा। जिसमें थाना पौड़ी, श्रीनगर, थलीसैंण, धुमाकोट, रिखणीखाल, लक्ष्मणझूला व सतपुली के साथ ही चौकी सबदरखाल, पाबौ, गुमखाल व दुधारखाल को शामिल किया गया है। इन थानों व चौकियों में आसपास के और राजस्व गावों को भी पुलिस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। साथ ही दुगड्डा चौकी का उच्चीकरण कर उसे थाना बनाया जाएगा।/देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

ये हैं पौड़ी जिले के 14 थाने व 18 चौकियां
विभाग के मुताबिक मौजूदा समय तक जिले में कुल 14 थाने व 18 चौकियां हैं। जिसमें पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर, देवप्रयाग, धुमाकोट, कालागढ़, लैंसडौन, लक्ष्मणझूला, पैठाणी, सतपुली, रिखणीखाल, थलीसैंण, यमकेश्वर व महिला थाना श्रीनगर शामिल हैं। जबकि चौकियों के रूप में पाटीसैंण, बाजार चौकी पौड़ी, पाबौ, श्रीकोट, कलियासौड़, बाजार चौकी श्रीनगर, कलालघाटी, दुगड्डा, स्नेह, चीला, नीलकंठ, रामझूला, गुमखाल, दुधारखाल, नैनीडांडा, सबदरखाल व बीरोंखाल शामिल हैं।

शासन से प्राप्त निर्देशों के बाद राजस्व क्षेत्र में तीन थानों व दस चौकियों को स्थापित किया जाएगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन से दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद इन क्षेत्रों को पुलिस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। इससे राजस्व क्षेत्रों में कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
लोकेश्वर सिंह, एसएसपी पौड़ी गढ़वाल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button