लैंड स्लाइडिंग में उत्तराखंड का जवान जगेंद्र शहीद

यमकेश्वर। लैंड स्लाइडिंग होने के कारण कान्हरवाला भानियावाला का रहने वाला 325 लाइट एडी बटालियन में तैनात हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान के शहीद होने का समाचार प्राप्त हुआ है। लैंड स्लाइडिंग में शहीद हुए हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर 23 फरवरी बुधवार तक घर पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है। हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान के शहीद होने की सूचना जब गांव पहुंची तो गांव सहित पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गयी है। हर कोई इस घटना से सन्न रह गया है।
25 फरवरी को आने वाले थे घर
पैट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण जगेंद्र सिंह शहीद हो गए। परिजनों ने बताया कि जगेंद्र सिंह चौहान 25 फरवरी को छुट्टी पर घर आना था। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही पत्नी किरन चौहान और माता विमला चौहान गहरे सदमे में हैं। करीब चार साल पहले ही उनका विवाह हुआ था।
पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मूलरूप से भनस्वाड़ी, थत्यूड़ ब्लॉक, टिहरी गढ़वाल निवासी राजेंद्र सिंह चौहान पिछले 2007 से कान्हरवाला भानियावाला में निवास कर रहे थे। जगेंद्र सिंह चौहान के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक छा गया। लोग संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए शहीद के आवास पर पहुंचने लगे हैं।