उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षा

प्रदेश की सबसे हाट सीट ऋषिकेश नगर निगम अध्यक्ष पर बीजेपी के शंभू पासवान 3100 मतों से विजयी

Listen to this article

ऋषिकेश, 25 जनवरी। नगर निगम चुनाव को लेकर हुई मतगणना के सातवें राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को हराया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव को तीसरा स्थान मिला है. ऋषिकेश सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी हुई थी। इस सीट पर पूरा प्रदेश की नजर लगी हुई थी।

हालांकि यहां से भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान, कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था। लेकिन मतगणना के एक दो राउंड बाद मुकाबला भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी शंभू पासवान के बीच सिमट गया। हालांकि भाजपा शुरु से ही बढ़त बनाए हुई थी। लेकिन कुछ राउंड के बाद भाजपा की बढ़त धीरे-धीरे कम होने लगी। बस यहीं पर मामला संवेदनशील होते देख प्रशासन चौकन्ना हो गया।

देहरादून से डीएम और एसएसपी ने डेरा डाला
वहीं करीब 9 बजे डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह मतगणना स्थल पहुंचे। कड़े मुकाबले में भाजपा के शंभू पासवान 3100 मतों से विजयी रहे।

मतगणना में धांधली का आरोप, पथराव
मतगणना स्थल पर कुछ लोगों ने रात करीब 10 बजे मतणना में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विरोध में नारेबाजी भी शुरु कर दी। कुछ लोग बैरिकेटिंग तोड़ कर मतगणना स्थल पर घुसने का प्रयास करने लगे। जिस पर लाठियां फटकारी। इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव भी कर दिया। पुलिस ने किसी तरह इन लोगों को वहां से खदेड़ा।

सुबह से ही जुट गई थी समर्थकों की भीड़
आईडीपीएल स्थित मतगणना स्थल पर सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुट गई थी। शाम होते होते भीड़ और बढ़ गई। रात करीब 9 बजे डीएम व एसएपी यहां पहुंचे, मामला तनाव पूर्ण होते देख मतगणना स्थल के मुख्य मार्ग पर पीएसी ने मार्च किया। एसएसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button