उत्तराखंडखेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

उत्तराखंड ने 38वें नेशनल गेम्स में वुशु से खोला खाता,ज्योति वर्मा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Listen to this article

देहरादून, 29 जनवरी। उत्तराखंड 38वं नेशनल गेम्स की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड ने भी पदक तालिका में अपना खाता खोल दिया है. 29 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के तहत वुशु (Taolu Score) के रेगुलर इवेंट चांगक्वान फीमेल (CHANGQUAN Female) प्रतियोगिता में मणिपुर की टोंगब्राम साया चानू (Tongbram Saya Chanu) ने 8.82 प्वाइंट के साथ गोल्ड मेडल जीता. जबकि, दूसरे स्थान पर मणिपुर की ही खेइदेम पंथोई देवी (Kheidem Panthoi Devi) ने 8.10 प्वाइंट के साथ सिल्वर मेडल जीता. वहीं, उत्तराखंड की ज्योति वर्मा ने 7.24 प्वाइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ ही उत्तराखंड ने मेडल टेबल में एंट्री पा ली है.

उत्तराखंड पुलिस में तैनात ज्योति वर्मा ने दिलाया पहला मेडल
बता दें कि उत्तराखंड के बागेश्वर की रहने वाली ज्योति वर्मा उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं. वो लंबे समय से अपने कोच अंजना रानी के साथ वुशु की ट्रेनिंग ले रही हैं. हाल ही में सितंबर 2024 में हुई वर्ल्ड सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ज्योति वर्मा ने गोल्ड मेडल जीता था तो वहीं पिछले गोवा नेशनल गेम्स में भी ज्योति वर्मा ने भाग लिया था. ज्योति वर्मा बागेश्वर की रहने वाली हैं. वो उत्तराखंड पुलिस में महिला आरक्षी पद पर तैनात हैं. इससे पहले खेलो इंडिया खेलों में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. अब नेशनल गेम्स में बॉन्ज मेडल जीता है. मेडल टेबल में पहली एंट्री होने के बाद उत्तराखंड की वुशु टीम में खुशी का माहौल है.

वुशु टीम की कोच अंजना रानी का कहना है कि उत्तराखंड की टीम लगातार लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही है और उसी का अंजाम है कि आज रेगुलर इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. इसके अलावा बुधवार को हुए वुशु के अन्य मुकाबलों की बात करें तो पुरुष प्रतियोगिता में किसी इवेंट में एसएससीबी (SSCB) सर्विस टीम के मयंगलंबम सूरज सिंह में 9.44 बिंदु के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. जबकि, दूसरे नंबर पर मणिपुर के सालाम मार्शल सिंह ने 9.11 प्वाइंट के साथ सिल्वर मेडल जीता तो वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली से सुमित पुलामी ने 8.78 प्वाइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
16:37