केवि 9वीं के छात्र मयंक की मौत के बाद उबाल, धरने पर बैठे छोटे-छोटे छात्र

वाराणसी। केवि बीएचयू वाराणसी के 9वीं के छात्र मयंक यादव द्वारा आत्महत्या करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जहां एक ओर छात्र आंदोलित होकर मंगलवार सुबह से ही धरना प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं अब मृत छात्र की बहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। बहन भी केंद्रीय विद्यालय में दसवीं की छात्रा है और विद्यालय प्रशासन की ओर से किए गये दुर्व्यवहार को लेकर वह भी अपने भाई को न्याय दिलाने के पक्ष में मुखर होकर सामने आ गयी है। मंगलवार सुबह 7 बजे स्कूल ड्रेस में दर्जनों छात्र मयंक की बड़ी बहन तनीषा के साथ मुख्य गेट बंद कर धरने पर बैठ गए।
पत्र में केवि में प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य के खिलाफ उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाये गये हैं। मयंक की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए तत्काल पद मुक्त करते हुए मुकदमा लिखकर जेल भेजने की मांग की गयी हैं, वहीं विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ छात्रों का रोष सुबह से ही जारी रहा और पोस्टर बैनर के साथ सभी छात्र सहपाठी की मौत को लेकर मुखर होकर प्रदर्शन करते रहे। बहन की ओर से पीएम को लिखे गए पत्र में मांग की गयी है कि प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य को तत्काल पद मुक्त करें, ताकि वो पद का दुरुपयोग न कर सकें, प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य को जेल हो, छात्र मयंक को न्याय मिले, प्रधानाचार्य समेत अन्य की भी मानसिक जांच हो। उधर, विद्यालय के प्रिंसिपल ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि छात्र विद्यालय में वीडियो बना रहा था।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार ने छात्रों से बातचीत कर गेट खुलवाने और धरना खत्म कराने का प्रयास किया। इसके बाद एसीपी भेलूपुर ने प्रिंसिपल से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी ली। दोपहर 12 बजे एसीपी भेलूपुर ने छात्रों को मयंक को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया।