मुंडन संस्कार में शामिल रिश्तेदारों के साथ योगी के कई रूप

देहरादून। मुंडन संस्कार में शामिल रिश्तेदारों के साथ योगी आदित्यनाथ ठेठ गढ़वाली अंदाज में नजर आए। मुंडन संस्कार में दूर दूर से आए रिश्तेदारों के साथ खूब हंसी मजाक और फोटो खिंचवाते रहे। उन्होंने अपने भतीजे अनंत बिष्ट को मुंडन संस्कार में तिलक और हल्दी लगाकर आर्शीवाद दिया। साथ ही उन्होंने गांव के लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। सीएम योगी के इस अंदाज को देखकर गांव के लोगों को आश्चर्य हुआ कि इतने साल बाद भी उन्हें सबकुछ याद रहा।
सीएम योगी जब पुराने लोगों से मिले तो उनके साथ खूब हंसी ठिठोली की। इस बीच बच्चे बूढ़े जवान सभी लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लालायित रहे, लेकिन सीएम योगी ने भी उन्हें निराश नहीं किया। खासकर बच्चों में योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवाने की तो जैसे होड़ ही लगी रही।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
गांव में योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। बुधवार को सुबह-सुबह वह अपने गांव की गलियों में निकले और इस बीच लोगों से मिलकर उनके बातचीत भी करते रहे। खास बात यह रही कि पुराने लोगों को सीएम ने उनके नाम से पुकारा तो हर कोई उनके इस अंदाज का कायल हो गया।
कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। गांव भ्रमण के दौरान सीएम योगी कई जगह पर रुके। उन्होंने अपनी बचपन की यादों को ताजा किया। सभी से उन्होंने मुस्कुरा कर मुलाकात की और अभिवादन स्वीकार किया।
मंगलवार को जब योगी अपने गांव पंचुर पहुंचे थे तो रात के समय घर में सत्यनारायण की कथा का पाठ हुआ। गांव में ढोल दमाऊ और मशकबीन की धुन पर गांव वालों और महिलाओं ने खूब नाचगान किया। योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का आनंद लिया।