यूपी-उत्तराखंड में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज

देहरादून। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने पिछले सात जनवरी को 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था। प्रदेश में कोरोना के भयंकर संक्रमण को देखते हुए सोमवार को भी स्कूल नहीं खुलेंगे। स्कूल बंद रहने की समयावधि और बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में निर्णय लिया गया है कि अभी स्कूलों को अगले आदेश तक फिलहाल बंद रखा जाएगा।
प्रदेश के स्कूलों को बंद रखने की समय अवधि बढ़ाए जाने के लिए शासन स्तर पर आदेश तैयार किया जा रहा है, रात तक इस संबंध में शासनादेश जारी हो जाएगा। शिक्षा सचिव मिनाक्षी सुंदरम ने कहा है कि अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
उधर लखनऊ में भी शासन ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए छह से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश था। अब नए आदेश के तहत उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने को कहा गया है।