उत्तराखंडखेलबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

इं का यमकेश्वर के पहले प्रबंधक सोहन सिंह चौहान की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 16 जनवरी से

Listen to this article

यमकेश्वर। इंटर कालेज यमकेश्वर के प्रथम प्रबंधक सोहन सिंह चौहान की स्मृति में तृतीय क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 16 जनवरी से सर्वोदय स्टेडयम बगरा में आयोजित की जायेगी। इस बात की जानकारी नवयुवक मंगल दल जामल, यमकेश्‍वर से प्राप्त हुई है। 14 जनवरी को ही लीग मैचों के समय सारिणी की घोषणा कर दी जायेगी।

नामांकन की आखिरी तारीख 14 जनवरी
क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नामांकन की तारीख 14 जनवरी निर्धारित की गयी है। अत: सभी इच्छुक टीमें 14 जनवरी तक अपने 15 खिलाड़ियों की सूची आयोजक मंडल तक उपलब्ध करा दें। यमकेश्वर, दुगड्डा और द्वारीखाल ब्लाक के किसी भी इंटर कालेज की टीम के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। केवल यमकेश्वर, दुगड्डा और द्वारीखाल के इंटर कालेज की ही टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड साथ में लाना जरूरी होगा। किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर आयोजक मंडल द्वारा संबंधित टीम को प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। मैच नाकआउट आधार पर खेले जायेंगे। किसी भी घटना, दुर्घटना के लिये टीम का कप्तान या खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होगा।

प्रथम पुरस्कार 51,000 हजार रुपये
मैच सफेद लेदर की बाल से करवाया जायेगा। सभी टीमें अपना-अपना किट बैग साथ लाए। गेंद आयोजक मंडल द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। एक खिलाड़ी पूरा टूर्नामेंट केवल एक ही टीम के साथ खेल सकता है। आयोजक मंडल आवश्यकता पड़ने पर खेल व्यवस्था से संबंधित कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा। लीग मैच 15-15 ओवर तथा सेमीफाइनल और फाइनल 20-20 ओवरों का होगा। प्रवेश शुल्क 3100 रुपये निर्धारित किया गया है। विजेता टीम को 51,000 हजार रुपये तथा उपविजेता को 21,000 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा मैन आफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, बल्लेबाज और अन्य पुरस्कार भी रखे गये हैं। फाइनल मैच में अगर बारिश का साया पड़ता है तो इसके लिए रिजर्व दिन रखा गया है। और यदि उस दिन भी बारिश होती है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जायेगा। https://sarthakpahal.com/

नोट: प्रवेश से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नवयुवक मंगल दल जामल, यमकेश्वर के दिगम्बर सिंह से 8755018809, 7088011054 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button