उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिक

उत्तरकाशी और गोपेश्वर में पेपर की सील खुली होने का आरोप, मुकदमा दर्ज, VIDEO

Listen to this article

उत्तरकाशी/गोपेश्वर। उत्तरकाशी के पॉलीटेक्निक में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी ने प्रश्नपत्र की सील खुली होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी किया है। उधर, पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए परीक्षा केंद्र में भी एक अभ्यर्थी ने प्रश्नपत्र पर सील की चिपकन कम होने की आशंका जताकर पेपर देने से इनकार कर दिया। अभ्यर्थी ने बाद में कोरी आंसर सीट जमा कर दी। इस बार ओएमआर सीट और प्रश्नपत्र अलग-अलग लिफाफे में आए थे।

प्रशासन ने दी सफाई, पेपर पूरी तरह सील
बड़कोट से परीक्षा देने उत्तरकाशी देने पहुंचे वरुण ने बताया कि उसके पेपर की दोनों सील खुली थी। एक सील के ऊपर दूसरी सील लगाई गई थी। वरुण ने बताया कि उसका परीक्षा कक्ष पॉलीटेक्निक के ब्लाक ए स्थित कमरा नंबर 4 में था। वहीं, परीक्षा के नोडल अधिकारी एसडीएम भटवाड़ी सीएस चौहान का कहना है कि मामले को जिस तरह प्रचारित किया जा रहा है वैसा कुछ नहीं है। पेपर पूरी तरह सील था। पेपर खोले जाने की पूरी वीडियोग्राफी की गई है। उक्त अभ्यर्थी को भी इस संबंध में बता दिया गया है।

एफआईआर दर्ज
प्रभारी निरीक्षक उत्तरकाशी दिनेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक/प्रभारी प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलटेक्निक लदाड़ी प्रदीप चमोली की तहरीर पर परीक्षार्थी अरुण, उसके साथियों व कुछ न्यूज पोर्टल के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों का निवारण व रोकथाम के उपाय) कानून 2023 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

गोपेश्वर में पेपर की सील खुली होेन पर परीक्षार्थी ने छोड़ दी परीक्षा
उधर, पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए परीक्षा केंद्र के कॉमर्स भवन के 16 नंबर कक्ष में प्रश्नपत्र पर सील की चिपकन कम होने से एक अभ्यर्थी ने पेपर लीक होने की आशंका जताकर पेपर देने से इनकार कर दिया। बाद में संयुक्त मजिस्ट्रेट डाॅ. दीपक सैनी ने बताया कि उसे दूसरा प्रश्नपत्र दिया गया लेकिन अभ्यर्थी ने इस पर भी आपत्ति जताकर आंसर सीट कोरी छोड़ दी। दो घंटे तक परीक्षा केंद्र में बैठे रहने के बाद प्रशासन की ओर से अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र और आंसर सीट की वीडियोग्राफी दिखाई गई। आयोग को भी इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button