महाभारत के ‘भीम’ प्रवीण ने दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली। देश के चर्चित टेलीविजन बीआर चोपड़ा निर्देशित पौराणिक धारावाहिक, ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का 74 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने अपने दिल्ली आवास पर अंतिम सास ली। वे काफी लंबे समय से बीमारी और अपनी आर्थिक तंगी से परेशान थे। प्रवीण कुमार सोबती ने न केवल अभिनय की दुनिया में बल्कि खेल की दुनिया में भी खूब नाम कमाया था। उनके परिवार में पत्नी, बेटी और दामाद हैं। दामाद और बेटी मुंबई में रहते हैं। उन्होंने तकरीबन 50 फिल्मों में भी बतौर चरित्र अभिनेता के किरदार भी जीवंत किया, लेकिन सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ ‘शहंशाह’ फिल्म में निभाया गया उनका रोल काफी चर्चित हुआ, जो आज भी दर्शकों के जेहन में जिंदा है।
कुछ समय पहले ही आर्थिक तंगी के कारण जीवन-यापन करने के लिए प्रवीण कुमार ने सरकार से पेंशन की गुहार लगाई थी। उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी की जानकारी देते हुए सरकार से आर्थिक मदद भी मांगी थी। यही नहीं महाभारत में इंद्रदेव का किरदार निभाने वाले सतीश कौल का भी आर्थिक तंगी की वजह से ही निधन हो चुका है। परिवारीजनों ने भी रिश्ते-नाते तोड़ दिए हैं।