
यमकेश्वर। महादेव की उपासना का पर्व शिवरात्रि शनिवार को मनाया जाएगा। नीलकंठ महादेव में संपूर्ण मेला क्षेत्र को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुे तीन जोन और छह सेक्टर में बांटा गया है। शुक्रवार को हरिद्वार के हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर जल भरने आए कांवड़ियों की भारी भीड़ पहुंची। हर-हर गंगे और जय भोले नाथ के जयकारों के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। महाशिवरात्रि पर कावड़ यात्री हरिद्वार हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर शिवालयों में शिव के जलाभिषेक को जाते हैं।
नीलकंठ मेला क्षेत्र को तीन जोन और छह सेक्टर में बांटा
अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर सुयाल ने बताया कि ऋषिकेश में स्थित पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में कांवड़ मेले को लेकर संपूर्ण मेला क्षेत्र को तीन जोन और छह सेक्टर में बांटा गया है। पूरे क्षेत्र में करीब 120 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सहित दो प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है। मेले के लिए कुल पांच निरीक्षक, चार थानाध्यक्ष, 30 उपनिरीक्षक, अपर उपनिरीक्षक, 22 हेड कांस्टेबल, 60 कांस्टेबल, दो प्लाटून पीएसी, एसडीआरएफ यूनिट, जल पुलिस, फायर सर्विस को तैनात किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए सादा वस्त्रों में भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
17-19 फरवरी तक भारी वाहनों पर पूर्ण रूप से रोक
यातायात व्यवस्था के अंतर्गत नीलकंठ महादेव मंदिर जाने के लिए पशुलोक बैराज-गरुड़ चट्टी-नीलकंठ मंदिर मार्ग को निर्धारित किया गया है। मंदिर से वापसी में निकासी के लिए नीलकंठ-गरुड़ चट्टी-तपोवन मार्ग निश्चित किया गया। 17 से 19 फरवरी तक संपूर्ण क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।