उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

पिता के पास मैसेज आया ‘सर तन से जुदा’ और कुछ देर बाद मिला बेटा का शव

Listen to this article

भोपाल। पिता के पास मैसेज आता है कि ‘सर तन से जुदा’ और कुछ ही देर बाद बेटे की हत्या हो जाती है। मध्यप्रदेश में भोपाल-नर्मदापुरम रेलखंड पर मिडघाट और बरखेड़ा के बीच पटरी पर ओरिएंटल कालेज के बीटेक के छात्र निशांत का शव मिला। सड़क किनारे से उसका स्कूटर और मोबाइल भी बरामद हुआ है। शव मिलने से दो घंटे पहले छात्र के ही मोबाइल से उसके पिता के पास व्हाट्सएप संदेश भेजा गया, जिसमें लिखा था ‘राठौर साहब, बहुत बहादुर था आपका बेटा, गुस्ताख-ए..की एक सजा, सर तन से जुदा।’ इस पूरे मामले की जांच में रायसेन जिला पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है।

ट्रेन से कटना बताया गया मौत का कारण
छात्र का पोस्टमार्टम एम्स में कराया गया। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण ट्रेन से कटना बताया गया है। औबेदुल्लागंज एसडीओपी मलकीत सिंह के अनुसार 20 साल का निशांत मूलत: सिवनी मालवा का रहने वाला था। पिता उमाशंकर राठौर सहकारिता विभाग में आडीटर हैं। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है।

क्रिप्टोकरेंसी का भी हो सकता है चक्कर
पता चला है कि उसकी बाइक को उसके पिता ने रखवा दिया था। वह भोपाल से दो दिन से किराये पर स्कूटर लेकर जा रहा था। वह इकलौता बेटा था। पुलिस के अनुसार निशांत ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रखा था। उसने कुछ विशेष धर्म के लोगों से रकम उधार ली थी, जिस कारण वे फोन कर लगातार रुपये मांगने का दबाव बना रहे थे।

निशांत का घर का नाम बिट्टू है। उसके दोस्तों ने बताया कि बिट्टू फेसबुक, इंस्टाग्राम काफी सक्रिय था। निशांत ने इंटरनेट मीडिया में खुद को नोएडा में साफ्टवेयर डेवलपर बताया था।

पिता बोले, बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता
वहीं निशांत के पिता उमाशंकर राठौर ने कहा कि मेरा बेटा आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। उसकी हत्या हुई है।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button