डीटीसी में ग्रुप ए की नौकरी का शानदार मौका, 14 अप्रैल तक स्वीकार होंगे फार्म

नई दिल्ली, 2 अप्रैल। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) में सरकारी नौकरी का बढ़िया चांस मिल रहा है। डीटीसी ने ग्रुप ए के ढेरों पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन फॉर्म डीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर मौजूद है। जिसे योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2025 तक डीटीसी को भेज सकते हैं। यदि आपको डीटीसी की इस भर्ती में आवेदन करना है, तो लास्ट डेट का बिल्कुल भी इंतजार ना करें। पदों की डिटेल्स नीचे दी गई है।
पद की डिटेल्स- दिल्ली परिवहन निगम ने किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकाली हैं? इसकी डिटेल्स नीचे टेबल से देख सकते हैं। डिप्टी सीजीएम (Mech.) 4, डिप्टी सीजीएम (Tr.) 4, डिप्टी सीजीएम (IT) 1, डिप्टी सीजीएम (Pers.) 1, डिप्टी सीजीएम (Security) 1, सीएमओ 1, एडिशनल सीएओ 3, सीनियर मैनेजर (Civil) 3, सीनियर मैनेजर (A/cs.) 3, सीनियर मेडिकल ऑफिसर 2, मेडिकल ऑफिसर 3
डीटीसी में नौकरी के लिए योग्यता
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-10, 11 और 12 के मुताबिक सैलरी मिलेगी। वहीं योग्यता की बात करें तो डीटीसी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इससे अधिक एजलिमिट वाले अभ्यर्थी इसके लिए योग्य नहीं होंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास पद से संबंधित विशेष योग्यता बीटेक/बी.ई/सीए/एमई/एमटेक/एमबीए/पीजीडीएम/एमसीए/ एमबीबीएस आदि की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही पद के मुताबिक काम का अनुभव भी होना जरूरी होगा। यह भर्ती डेप्यूटेशन बेस पर की जा रही है। ऐसे में योग्यता संबंधित विशेष जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से डिटेल में चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/119853267.cms
डीटीसा ग्रुप ए की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा। अभ्यर्थी नीचे बताए चरणों की मदद से आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
सबसे पहले डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर जाएं।
इसके बाद Recruitment सेक्शन में जाएं।
यहां भर्ती के संबंधित नोटिफिकेशन के साथ डीटीसी आवेदन पत्र का फॉर्मेट भी मौजूद होगा।
इसे डाउनलोड करलें और मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, सीवी के साथ अपने फॉर्म को पते- “मैनेजर, (PLD-I), दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC), हेडक्वार्टर, I.P. इस्टेट, नई दिल्ली-110002” को भेज दें।
आखिरी तारीख के बाद इस पते पर भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।