भारी बारिश के बाद कैंपटी फाल अचानक आया उफान पर, देखें वीडियो

देहरादून। भारी बारिश के बाद मसूरी स्थित कैंपटी फाल अचानक उफान पर आ गया। रविवार को उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। दोपहर बाद हुई इस बारिश से गंगा सहित अन्य सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया। मौसम विभाग ने आज भी कई जगह भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।
वहीं, मसूरी में हुई मूसलाबाद बारिश से कैंपटी फाल उफान पर आ गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों को सुरक्षा की दृष्टि से हटा दिया था। फिलहाल पर्यटकों का कैंपटी फाल में प्रवेश निषिद्ध कर दिया गया है। कैंपटी फाल का जल स्तर अचानक बढ़ने से लोग घबरा गये। व्यापारियों ने जैसे ही कैंपटी फाल का विकराल रूप देखा, अपनी-अपनी दुकानें सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दीं। पुलिस ने कैंपटी फाल में मौजूद पर्यटकों को वहां से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।
मसूरी में दो घंटे तक मूसलाधार बारिश के बाद कैंपटी फाल के उफान का नजारा देखिये वीडियो में..
भारी बरिश के चलते भट्टा फाल में भी बाढ़ जैसी स्थिति नजर आई। पहाड़ों की रानी मसूरी में हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया। शहर के बरसाती नाले बंद होने से पानी मोहल्लों के बीच जाने वाले रास्ते में बहने लगा। सड़कें पानी से लबालब हो गयीं।