देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

आधार का नया ऐप आ रहा, अब फोटो कॉपी की जरूरत नहीं, QR स्कैन से हो जाएंगे काम

Listen to this article
नई दिल्ली, 8 अप्रैल। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार का नया ऐप को टेस्टिंग फेज में लॉन्च कर दिया है. नए ऐप की मदद से यूजर्स के लिए डिजिटल वेरिफिकेशन करना आसान और सुरक्षित हो जाएगा. ऐप यूजर्स को फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत के बिना डिजिटल तरीके से आधार वेरिफिकेशन की सुविधा प्रदान करेगा.
क्या है आधार के नए ऐप में खास
नए आधार ऐप की विशेषता
इसमें यूजर अब अपनी मर्जी के मुताबिक सिर्फ जरूरी जानकारी ही शेयर कर सकते हैं, जिससे उनकी निजी जानकारियां सुरक्षित रह सकेंगी.
जिस तरह से UPI पेमेंट में QR कोड स्कैन किया जाता है, उसी तरह आधार वेरिफिकेशन भी अब उतना ही सरल होगा.
ऐप की वजह से अब आधार की फोटोकॉपी या स्कैन की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सब कुछ ऐप से हो जाएगा.
मोबाइल ऐप में फेस आइडेंटिफिकेशन से लॉगिन और वेरिफिकेशन की सुविधा होने से सुरक्षा और बढ़ जाएगी.
इसके होने से अब होटल, दुकान या अन्य स्थानों पर आधार कॉर्ड की कॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसकी 100 प्रतिशत प्रक्रिया डिजिटल है और इसमें आपकी पहचान पूरी तरह से सेफ रहेगी.
इस ऐप से आधार कार्ड से जुड़े डेटा के लीक होने का खतरा काफी कम हो जाएगा.
आधार की जानकारी में किसी तरह की छेड़छाड़ या किसी तरह का फर्जीवाड़ा करना मुश्किल होगा.
काफी कम टाइम में और सरल तरीके से आधार का वेरिफिकेशन हो जाएगा.
पुराने तरीकों की तुलना में इसमें यूजर की सुरक्षा और अधिक होगी.
यह 100 प्रतिशत डिजिटल और सुरक्षित है.हालांकि अभी यह ऐप बीटा टेस्टिंग चरण में है, जो आधार वेरिफिकेशन को और बढ़िया बनाने के लिए काम कर रहा है. इससे न केवल यूजर्स की सुरक्षा बढ़ेगी साथ ही आधार के दुरुपयोग पर रोक लगाई जा सकेगी.
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर ऐप को पेश किया है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे यूजर्स को गोपनीयता बढ़ेगी. आधार डेटा दुरुपयोग या लीक नहीं होगा.
नए आधार ऐप डिजिटल इंडिया को सशक्त करने में बड़ा कदम है. इसके मदद से डिजिटल पहचान की प्रक्रिया सरल और सुरक्षित बनेगी. इससे लोगों की पहचान केवल कुछ क्लिकों में ही प्रमाणित हो सकती है, और यह समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button